Home क्राइम Bihar Crime: भागलपुर में नशे का अड्डा उजागर, ब्राउन शुगर-हथियार के साथ 3 तस्कर गिरफ्तार

Bihar Crime: भागलपुर में नशे का अड्डा उजागर, ब्राउन शुगर-हथियार के साथ 3 तस्कर गिरफ्तार

0
Bihar Crime: भागलपुर में नशे का अड्डा उजागर, ब्राउन शुगर-हथियार के साथ 3 तस्कर गिरफ्तार
भागलपुर में नशे का अड्डा उजागर

Bihar Crime:भागलपुर के नाथनगर थाना क्षेत्र में पुलिस ने नशे और हथियार के गोरखधंधे का बड़ा भंडाफोड़ किया है. मधुसूदनपुर ओपी की टीम ने मनसर गांव में छापेमारी कर 234 ग्राम ब्राउन शुगर, दो देसी कट्टा, छह जिंदा कारतूस, चार लाख रुपये नकद और तीन मोटरसाइकिल बरामद की. इस कार्रवाई में तीन तस्करों को गिरफ्तार किया गया है. गिरफ्तार तस्करों में मिथिलेश यादव, उसका बेटा विशाल कुमार और एक अन्य हिटलर शामिल हैं. पुलिस इस नेटवर्क की गहराई से जांच कर रही है, जिससे अंतरराज्यीय कनेक्शन के संकेत भी मिले हैं.

मनसर गांव में हुई छापेमारी, नशे के साथ हथियार और कैश भी जब्त

मधुसूदनपुर पुलिस को गुप्त सूचना मिली थी कि मनसर गांव में भारी मात्रा में ब्राउन शुगर और अवैध हथियार छिपाकर रखा गया है. सूचना के सत्यापन के बाद पुलिस टीम ने विशेष अभियान चलाकर गांव में छापेमारी की. तलाशी के दौरान 234 ग्राम ब्राउन शुगर, दो देशी कट्टा, छह कारतूस, चार लाख रुपये से अधिक नकद और तीन बाइक जब्त की गईं. तीन आरोपियों को मौके से गिरफ्तार किया गया.

बाप-बेटे का तस्करी कनेक्शन, लंबे समय से चल रहा था धंधा

सूत्रों के अनुसार मुख्य आरोपी मिथिलेश यादव अपने बेटे विशाल कुमार के साथ मिलकर लंबे समय से ब्राउन शुगर की तस्करी और हथियारों की सप्लाई कर रहा था. पूछताछ में कई अहम सुराग मिले हैं, जिससे यह संकेत मिल रहे हैं कि इस गिरोह के तार दूसरे राज्यों से भी जुड़े हो सकते हैं. पकड़े गए तस्करों से पूछताछ के बाद कई अन्य नाम भी सामने आ सकते हैं.

पुलिस को मिली बड़ी सफलता, नेटवर्क खंगालने में जुटी टीम

नाथनगर थाना क्षेत्र में नशे और हथियार की समानांतर काली दुनिया पर यह कार्रवाई बड़ी सफलता मानी जा रही है. पुलिस अब मोबाइल डेटा, बैंक लेन-देन और कॉल डिटेल्स के आधार पर पूरे नेटवर्क को खंगाल रही है. जल्द ही गिरोह से जुड़े अन्य चेहरों का भी पर्दाफाश होने की उम्मीद है.

इसे भी पढ़ें-
Exit mobile version