Cabinet Meeting: बिहार कैबिनेट की बैठक में मंगलवार को 24 महत्वपूर्ण प्रस्तावों पर मुहर लगी. मुख्यमंत्री नीतीश कुमार की अध्यक्षता में हुई इस बैठक में सीतामढ़ी के पुनौराधाम स्थित जानकी मंदिर को अयोध्या की तर्ज पर विकसित करने की योजना को हरी झंडी दी गई. इस परियोजना पर 883 करोड़ रुपये खर्च किए जाएंगे. वहीं राज्य के कलाकारों के लिए भी मुख्यमंत्री कलाकार पेंशन योजना को स्वीकृति मिली, जिसके तहत पात्र कलाकारों को प्रतिमाह तीन हजार रुपये पेंशन दी जाएगी. इन फैसलों का असर सामाजिक, सांस्कृतिक और पर्यटन क्षेत्र में गहरा देखने को मिलेगा.
सीतामढ़ी को मिलेगा धार्मिक पर्यटन का नया आयाम
मुख्यमंत्री नीतीश कुमार की अगुवाई में हुई कैबिनेट बैठक में पुनौराधाम को राष्ट्रीय धार्मिक पर्यटन केंद्र के रूप में विकसित करने की बड़ी योजना को मंजूरी दी गई. यह वही स्थान है, जिसे माता सीता का जन्मस्थली माना जाता है. अयोध्या की तरह यहां भी भव्य मंदिर, श्रद्धालु सुविधाएं, सड़क और यातायात की उन्नत व्यवस्था, पर्यटन केंद्र, सांस्कृतिक भवन और स्थायी देखरेख तंत्र विकसित किया जाएगा. 883 करोड़ की यह योजना चरणबद्ध ढंग से लागू होगी और इसमें फंडिंग, निर्माण से लेकर संचालन तक की रूपरेखा पहले से तैयार है.
Also Read-आधी अधूरी उड़ाही ने डुबाया भागलपुर, आधे घंटे की बारिश में तीन घंटे जलजमाव
कलाकारों को आर्थिक सुरक्षा, मिलेगा पेंशन
कैबिनेट में लिए गए एक अन्य महत्वपूर्ण निर्णय के तहत राज्य के पारंपरिक कलाकारों, लोकगायकों, चित्रकारों और अन्य सांस्कृतिक धरोहर से जुड़े व्यक्तियों के लिए ‘मुख्यमंत्री कलाकार पेंशन योजना’ को स्वीकृति दी गई. इसके तहत उन्हें प्रतिमाह तीन हजार रुपये पेंशन दी जाएगी. यह निर्णय ऐसे बुजुर्ग कलाकारों के लिए राहत की सांस है, जो जीवन के अंतिम पड़ाव में आर्थिक रूप से कमजोर हैं.
इसे भी पढ़ें-
सात साल से अधूरी जल योजना पर कार्रवाई, जीएलआर ट्रेडर्स 5 साल के लिए ब्लैकलिस्ट
IPO से गरमाएगा बाजार, 2 जुलाई से खुलेंगे 7 नए आईपीओ, 12 कंपनियों की होगी लिस्टिंग
सुल्तानगंज नहीं चाहिए, अब हो ‘अजगैबीनाथ धाम’—धर्मनगरी के नाम बदलने की मांग फिर तेज
‘शहर चाहिए साफ, बहाना नहीं’ भागलपुर में सफाई को लेकर नगर आयुक्त का अल्टीमेटम
अब नहीं लगेगा जाम! रांची को मिली उड़ान, रातू रोड फ्लाईओवर तैयार