भोजपुरी गाना चांद के तारा
Bhojpuri Song: भोजपुरी सिनेमा की लोकप्रिय एक्ट्रेस अक्षरा सिंह अपने रोमांटिक गाने ‘चांद के तारा’ के जरिए दर्शकों को प्यार और इमोशंस की एक खूबसूरत दुनिया में ले गई है. यह गाना जैसे ही रिलीज हुआ, सोशल मीडिया पर लोगों का जबरदस्त रिस्पॉन्स देखने को मिला. फैंस ने न सिर्फ अक्षरा की अदाओं की तारीफ की, बल्कि गाने के म्यूजिक और लिरिक्स को भी खूब सहारा. वैलेंटाइन वीक की शुरुआत से पहले आया यह गाना रोमांस के रंग में पूरी तरह डूबा हुआ है. यानी, अक्षरा सिंह एक बार फिर अपने फैंस के दिलों पर राज कर रही हैं.
‘चांद के तारा’ गाने को बेहद खूबसूरती से पेश किया गया है. इसकी मेलोडी सुनते ही दिल को सुकून मिलता है और इसका हर एक सीन प्यार से भरपूर लगता है. इस गाने को अक्षरा सिंह और सुगम सिंह ने मिलकर गाया है, जिनकी आवाज ने गाने में इमोशंस भर दिए हैं. दोनों की जोड़ी को दर्शक काफी पसंद कर रहे हैं. दोनों की केमिस्ट्री ने गाने को और भी खास बना दिया है. गाने के बोल आशीष तिवारी ने लिखे हैं और इसका संगीत आशीष वर्मा ने दिया है, जो इसे एक प्यारा और बार-बार सुनने लायक रोमांटिक ट्रैक बनाता है. गाने की धुन दिल को छू जाती है और बोल इतने प्यारे हैं कि हर कोई इससे जुड़ाव महसूस करता है.
‘चांद के तारा’ गाना 1 फरवरी 2025 को हारमोनिया रिकॉर्ड्स के यूट्यूब चैनल पर रिलीज हुआ था. गाना आते ही लोगों को इतना पसंद आया कि सोशल मीडिया पर यह तेजी से वायरल हो गया. अक्षरा सिंह और करण खन्ना की जोड़ी, प्यारे बोल और खूबसूरत म्यूजिक ने फैंस का दिल जीत लिए. गाने को यूट्यूब पर लाखों बार देखा जा चुका है और इसे लगातार अच्छा रिस्पॉन्स मिल रहा है.