Bhagalpur News: भागलपुर जिले में प्रखंड सह अंचल कार्यालयों की सफाई व्यवस्था का जिम्मा अब जीविका दीदियों ने संभाल लिया है. गोराडीह, गोपालपुर और नारायणपुर प्रखंडों में मंगलवार से यह कार्य शुरू हो गया, जहां फिलहाल सात दीदियाँ सफाई का दायित्व निभा रही हैं. जल्द ही जिले के बाकी 13 प्रखंडों में भी यह पहल शुरू होगी. सरकार के इस निर्णय से न सिर्फ सरकारी परिसरों की सफाई बेहतर होगी, बल्कि स्थानीय स्तर पर जीविका समूह से जुड़ी महिलाओं को रोजगार का बड़ा अवसर भी मिलेगा. पहले अस्पतालों और आवासीय विद्यालयों में काम कर रहीं दीदियों को अब स्थायी और सम्मानजनक जिम्मेदारी मिल रही है.
महिलाओं की मांग पर सरकार का बड़ा कदम
महिला संवाद कार्यक्रम के दौरान उठी स्थानीय रोजगार की मांग पर सरकार ने त्वरित एक्शन लिया. अब जिले के सभी 16 प्रखंड सह अंचल कार्यालयों की सफाई का जिम्मा जीविका स्वयं सहायता समूहों को सौंपा जा रहा है. इससे लगभग 80 जीविका दीदियों को प्रत्यक्ष रोजगार मिलेगा.
Also Read-सिर्फ इलाज नहीं, अब हॉस्पिटल में हर खर्च ये उठाएगा – वो भी रोजाना
अस्पतालों और विद्यालयों में पहले ही मिल चुका है अनुभव
जिला परियोजना प्रबंधक सुनिर्मल गरेन के अनुसार, पहले से ही सदर अस्पताल, नवगछिया, कहलगांव अनुमंडल अस्पतालों और एससी-एसटी आवासीय विद्यालयों में कुल 97 दीदियाँ सफाई कार्य में लगी हैं. अब प्रखंड कार्यालयों को भी इस मॉडल से जोड़ा जा रहा है.
आत्मनिर्भरता की दिशा में सशक्त कदम
यह योजना न केवल महिलाओं को आर्थिक रूप से मजबूत बनाएगी, बल्कि संकुल स्तरीय संघों की आय में भी वृद्धि करेगी. सरकार की यह पहल ग्रामीण महिलाओं को आत्मनिर्भर बनाने की दिशा में बड़ा कदम मानी जा रही है.
इसे भी पढ़ें-अंबानी-अडानी जैसे दिग्गजों से भी तेज कमाई, बारुद-बम बनाकर उद्योपति बना भारत का रॉकेट रिच!