Bhagalpur News: भागलपुर के शाहकुंड क्षेत्र में पीने के पानी की समस्या जल्द दूर होगी. पीएचइडी के पश्चिमी डिवीजन ने पांच पंचायतों के 31 वार्डों में पानी घर-घर पहुंचाने के लिए 8.10 करोड़ रुपये की योजना बनाई है. परियोजना छह माह में पूरी कर, हजारों लोगों को राहत दी जाएगी.
दरअसल, शाहकुंड के कई मोहल्लों और वार्डों में लंबे समय से पीने के पानी की समस्या बनी हुई थी. अब पीएचइडी विभाग ने इसे हल करने के लिए बड़े पैमाने पर योजना बनाई है. इस योजना के तहत पानी की आपूर्ति सीधे घरों तक की जाएगी.
विभाग ने इसके लिए निविदा प्रक्रिया शुरू कर दी है. तकनीकी बिड 11 सितंबर को खोली जाएगी, उसके बाद सफल एजेंसियों के वित्तीय बिड खोले जाएंगे. चयनित एजेंसी को छह माह के भीतर कार्य पूरा करना अनिवार्य होगा.
इस योजना से बेलथू दक्षिण टोला, मंडल टोला, ठाकुर टोला, बेलथू चौक, सरहा, कपसौना, इमादपुर, समस्तीपुर, शहजादपुर और आसपास के अन्य वार्डों के लोग सीधा लाभ उठाएंगे.
इसे भी पढ़ें-
सभी मतदान केंद्रों पर 30 अगस्त तक सुविधाएं सुनिश्चित करने का डीएम ने दिया निर्देश
ऑटो से बरामद 129.6 लीटर विदेशी शराब, चालक गिरफ्तार
स्पीड पोस्ट बुकिंग के फर्जी मैसेज ने बिजली अफसरों की नींद उड़ाई
भोलानाथ ROB के लिए रेलवे हिस्से में काम कराने की मिली अनुमति
BAU की बड़ी खोज; आम की गुठलियों से बनेगा हाइड्रोजेल, किसानों की बढ़ेगी आमदनी

