29.9 C
Delhi
Monday, September 29, 2025
- Advertisment -

ब्रेकिंग वीडियो

Bhagalpur: सड़क नहीं, कीचड़ में चल रही जिंदगी; जीरोमाइल से रानी तालाब के बीच मुसीबतें ही मुसीबत

Bhagalpur News: भागलपुर शहर में जीरोमाइल से रानी तालाब के बीच की दो गलियों के लोग इन दिनों सड़क नहीं, कीचड़ में जिंदगी गुजार रहे हैं. ठेका एजेंसी की लापरवाही से रास्ते बंद हैं और वाहन छोड़ लोग पैदल चलने को मजबूर हैं.

- Advertisement -

Bhagalpur News: भागलपुर शहर में जीरोमाइल से रानी तालाब के बीच की दो गलियों में रहने वाले करीब 100 परिवार इन दिनों सड़क नहीं, कीचड़ में चल रहे हैं. ठेका एजेंसी की लापरवाही से ये गलियां ‘हाउस अरेस्ट’ जैसी स्थिति में तब्दील हो गई हैं. किसी के ऑफिस जाने की राह बंद है, तो किसी के बच्चे स्कूल नहीं जा पा रहे. एक ओर मिट्टी काटकर रास्ते में चढ़ाई बना दी गई है, तो दूसरी ओर नाले की खुदाई अधूरी छोड़ दी गई है. बरसात में गलियों में पानी भर जाता है और बाइक से निकलना भी मुश्किल हो गया है.

एनएच-80 पर काम की गति बेहद धीमी है, और रानी तालाब के पास सड़क का निर्माण तो पूरी तरह ठप पड़ा है. एक्सटेंशन के छह महीने बीत जाने के बाद भी हालात नहीं सुधरे हैं. गलीवाले अब आवाज उठाने लगे हैं कि अगर जल्द सुधार नहीं हुआ, तो बड़ा हादसा तय है.

Bhagalpur: सड़क नहीं, कीचड़ में चल रही जिंदगी; जीरोमाइल से रानी तालाब के बीच मुसीबतें ही मुसीबत NH 80
एनएच 80 के जीरोमाइल से रानी तालाब के बीव सड़क पर जलजमाव(HelloCities24)

गलियों में कीचड़ और गड्ढे, लोगों की जिंदगी बनी मुसीबत

जीरोमाइल से रानी तालाब की ओर जाने वाली दो गलियां इन दिनों लोगों के लिए मुसीबत का नाम बन चुकी हैं. पहली गली में कार शोरूम के पास मेन रोड को ऊंचा कर दिया गया है, और उसके किनारे की मिट्टी काट दी गई है. इससे गली में सीधी चढ़ाई बन गई है, जिस पर बाइक से चढ़ना भी रिस्क भरा हो गया है. दूसरी गली यमुना बिहार कॉलोनी की ओर है, जहां महीनों पहले नाले की खुदाई शुरू हुई थी लेकिन अब तक अधूरी है.

दोनों गलियों में बारिश के पानी का निकास नहीं है, जिससे पूरा रास्ता कीचड़ से भर चुका है. लोग अपनी गाड़ियां छोड़ पैदल ही ऑफिस और घर आने-जाने को मजबूर हैं.

Also Read-‘खून बहेगा या पानी?’– बिलावल भुट्टो जरदारी की गीदड़भभकी पर भारत ने दिया करारा जवाब

एनएच-80 बना कीचड़ भरा खतरा, नाला बने बिना हो रहा सड़क निर्माण

एनएच-80 के जीरोमाइल से मिर्जाचौकी तक के हिस्से में लगभग 350 करोड़ रुपये की लागत से सड़क निर्माण हो रहा है. लेकिन रानी तालाब के पास का इलाका सबसे बुरी हालत में है. यहां बिना नाला बनाए ही सड़क बनाने का काम शुरू कर दिया गया, जिससे जलजमाव की स्थिति बन गई है. सड़क फिसलन भरी हो गई है, जिससे बाइक गिरने और टोटो पलटने की घटनाएं हो रही हैं.

अधूरी सड़क, बढ़ता हादसे का खतरा

रानी तालाब के पास सड़क निर्माण कार्य बीते कई दिनों से ठप पड़ा है. सड़क गड्ढों से भरी है, और सिर्फ एक साइड ही वाहनों के लायक छोड़ा गया है, जो बारिश में जगह-जगह बह गया है. इससे गाड़ियां टेढ़ी-मेढ़ी होकर चल रही हैं और आमने-सामने टकराने की स्थिति बन रही है.

स्थानीय लोगों की पीड़ा

रवींद्र कुमार, कछुआ मोड़: बाइक लेकर निकलने की कोशिश की, लेकिन फिसल कर गिर गया और चोट लग गई. मिट्टी काटने के बाद कोई भराई नहीं की गई.

जुली कुमारी, कछुआ मोड़: सड़क की वजह से स्कूल वैन नहीं आ पाई. बच्चों को स्कूल नहीं भेज सके.

संजीव कुमार मित्रा, कछुआ मोड़: काम की मॉनीटरिंग होती तो हम इस हाल में न होते. प्रशासन को तत्काल राहत कार्य करना चाहिए.

अमरजीत कुमार, यमुना बिहार कॉलोनी: नाला पहले बनाने की बात कही थी, लेकिन ठेका एजेंसी ने खुदाई कर छोड़ दिया और सड़क बनाने लगा. अब ऑफिस में पानी घुस जाता है.

एक्सटेंशन के बाद भी अधूरी पड़ी एनएच-80 की सड़क

एनएच-80 का निर्माण ढाई साल पहले शुरू हुआ था. तय समय पर काम पूरा नहीं होने पर 9 महीने का एक्सटेंशन मिला, लेकिन छह महीने बीत जाने के बाद भी स्थिति जस की तस है. सड़क के कई हिस्से अब भी अधूरे हैं. कीचड़ और गड्ढे इस सड़क की पहचान बन गई है. अब विभाग के पास सिर्फ तीन महीने बचे हैं और काम पूरा कर पाना एक चुनौती बन गया है.

“ठेका एजेंसी को निर्देश दिया जायेगा कि वह अविलंब दोनों गलियों के मुहाने को क्लियर करें और सड़क निर्माण का कार्य तेज करें. 09 महीने का जो एक्सटेंशन मिला है, उसमें 6 महीने बीत चुके हैं. अब टाइम एक्सटेंशन चार्ज कटेगा, तो काम में तेजी आयेगी.”-साकेत रौशन, कार्यपालक अभियंता, राष्ट्रीय उच्च पथ प्रमंडल, भागलपुर

Also Read-हादसे से ठीक पहले कॉकपिट में क्या हुआ था? ब्लैक बॉक्स से मिला अहम सुराग

- Advertisement -
HelloCities24
HelloCities24
HelloCities24 हिंदी में ब्रेकिंग न्यूज, पॉलिटिक्स, बॉलीवुड, खेल और मनोरंजन से जुड़ी ताजा खबरें लाता है. अपने शहर की बड़ी खबरें सबसे पहले पाएं HelloCities24 पर — भरोसेमंद हिंदी न्यूज प्लेटफॉर्म.
संबंधित खबरें

जरूर पढ़ें

- Advertisment -
Patna
few clouds
28.9 ° C
28.9 °
28.9 °
68 %
1kmh
14 %
Mon
35 °
Tue
35 °
Wed
35 °
Thu
33 °
Fri
26 °

ट्रेंडिंग टॉपिक्स

- Advertisment -

अन्य खबरें

×