Home बिहार भागलपुर सिटी Bhagalpur Railway: दानापुर इंटरसिटी और अन्य ट्रेनें होंगी लेट: जानिए नया शेड्यूल

Bhagalpur Railway: दानापुर इंटरसिटी और अन्य ट्रेनें होंगी लेट: जानिए नया शेड्यूल

0
Bhagalpur Railway: दानापुर इंटरसिटी और अन्य ट्रेनें होंगी लेट: जानिए नया शेड्यूल

Bhagalpur News: यदि आप भागलपुर के रास्ते यात्रा करने की सोच रहे हैं, तो यह खबर आपके लिए महत्वपूर्ण है. आगामी दिनों में कई ट्रेनों के समय में बदलाव किया गया है, जिसका मुख्य कारण रेलवे ट्रैक पर होने वाले मेंटेनेंस और निर्माण कार्य हैं.

दानापुर इंटरसिटी 40 मिनट की देरी से चलेगी

13235 साहिबगंज-दानापुर एक्सप्रेस 9 जून और 11 जून को साहिबगंज से अपने निर्धारित समय से 40 मिनट की देरी से रवाना होगी. यात्रियों को इस दिन थोड़ी अतिरिक्त प्रतीक्षा करनी पड़ सकती है. यह देरी पीरपैंती और मिर्जाचौकी के बीच गर्डरों की लॉन्चिंग और ट्रैफिक व पावर ब्लॉक के कारण होगी.

साहिबगंज-जमालपुर पैसेंजर भी प्रभावित

53415 साहिबगंज-जमालपुर पैसेंजर ट्रेन 8 जून, 9 जून और 11 जून को अपने तय समय से 20 मिनट की देरी से खुलेगी. पीरपैंती और मिर्जाचौकी एवं तिनपहाड़ और राजमहल के बीच आरओबी के लिए 12 कंपोजिट गर्डरों की लॉन्चिंग का कार्य 8 जून से 15 जून के बीच अलग-अलग दिनों में ट्रैफिक और पावर ब्लॉक के तहत किया जाएगा.

अजीमगंज-भागलपुर पैसेंजर में भी बदलाव

अजीमगंज-भागलपुर पैसेंजर ट्रेन को भी 30 मिनट रिशेड्यूल किया गया है. यह ट्रेन 7 जून, 10, 12, 14, 17, 19, 21, 24, 26, 28 जून और 1 जुलाई, 3 जुलाई, 5, 8, 10, 12, 15 एवं 17 जुलाई को अजीमगंज से तय समय से 30 मिनट देरी से चलेगी. यह बदलाव अप में महिपाल रोड-मणिग्राम लाइन पर ट्रैक रखरखाव कार्य के कारण हुआ है, जिसके लिए 7 जून से 17 जुलाई के बीच प्रत्येक मंगलवार, गुरुवार और शनिवार को 4 घंटे का ब्लॉक नियोजित किया गया है.

इसे भी पढ़ें-
Exit mobile version