Bhagalpur News: मध्य निषेध सदर थाना की टीम ने सबौर थाना क्षेत्र के खनकीता के पास एक वाहन से बड़ी मात्रा में अवैध विदेशी शराब बरामद की है.
मध्य निषेध सदर थाना में पदस्थापित बल्केश्वर राम, सहायक अवर निरीक्षक की अगुवाई में छापामार दल वाहनों की नियमित जांच कर रहा था. इसी दौरान खनकीता के पास कहलगांव की ओर से आ रही स्कॉर्पियो (BR10PA-9414) को रोका गया. वाहन में सवार दो व्यक्तियों ने पुलिस को देखकर भागने का प्रयास किया, लेकिन छापामार दल ने उन्हें पकड़ लिया.
तलाशी के दौरान स्कॉर्पियो से 184.125 लीटर अवैध विदेशी शराब बरामद की गई. शराब और आरोपी दोनों को जब्ती सूची के साथ मध्य निषेध थाना लाया गया.
संयुक्त निदेशक जनसंपर्क, भागलपुर ने बताया कि इस कार्रवाई से अवैध शराब की तस्करी पर कड़ी चोट लगी है और इस प्रकार की छापामार कार्रवाई लगातार जारी रहेगी.
इसे भी पढ़ें-
सभी मतदान केंद्रों पर 30 अगस्त तक सुविधाएं सुनिश्चित करने का डीएम ने दिया निर्देश
ऑटो से बरामद 129.6 लीटर विदेशी शराब, चालक गिरफ्तार
स्पीड पोस्ट बुकिंग के फर्जी मैसेज ने बिजली अफसरों की नींद उड़ाई
भोलानाथ ROB के लिए रेलवे हिस्से में काम कराने की मिली अनुमति
BAU की बड़ी खोज; आम की गुठलियों से बनेगा हाइड्रोजेल, किसानों की बढ़ेगी आमदनी