Home बिहार भागलपुर सिटी Bhagalpur News: वंदे भारत पर फिर संकट; मवेशी से टकराई, दहशत में रहे यात्री

Bhagalpur News: वंदे भारत पर फिर संकट; मवेशी से टकराई, दहशत में रहे यात्री

0
Bhagalpur News: वंदे भारत पर फिर संकट; मवेशी से टकराई, दहशत में रहे यात्री
रंजिश में दहियार को मारी गोली

Bhagalpur News: भागलपुर-हावड़ा वंदे भारत एक्सप्रेस से रविवार को यात्रियों की यात्रा दहशत भरी रही. ट्रेन भागलपुर से दोपहर 3:05 बजे रवाना हुई और टेकानी स्टेशन पार करते ही एक मवेशी से टकरा गई. इस टक्कर से ट्रेन का अगला हिस्सा क्षतिग्रस्त हो गया.

हादसे के बाद ट्रेन को मौके पर करीब 15 मिनट रोका गया. इसके बाद दुमका में भी क्षतिग्रस्त हिस्से का मुआयना किया गया. ट्रेन अपने गंतव्य हावड़ा पहुंची, जहां मरम्मत के लिए उसे सिक लाइन पर ले जाया गया.

वंदे भारत ट्रेन के साथ ऐसी घटनाएं अब आम होती जा रही हैं, जो चिंताजनक है. बीते शनिवार को भी इसी ट्रेन पर पथराव हुआ था. यह घटना हाट पुरैनी से टिकानी के बीच हुई थी, जब कुछ अराजक तत्वों ने पत्थर फेंके थे. पथराव से यात्री दहशत में आ गए थे.

हालांकि, इन दोनों ही घटनाओं में किसी यात्री को गंभीर चोट नहीं आई, लेकिन ट्रेन की सुरक्षा पर सवाल खड़े हो गए हैं.

इसे भी पढ़ें-
Exit mobile version