Bhagalpur News: यूडीएचडी मंत्री नितिन नवीन रविवार को पटल बाबू रोड स्थित मेयर डॉ बसुंधरा लाल के आवास पर पहुंचकर शहर की सुविधा व्यवस्था पर चर्चा की. यूडीएचडी के पहुंचने पर सर्वप्रथम मेयर ने उनका स्वागत किया और पुष्पगुच्छ से सम्मानित किया गया. इसके बाद भागलपुर नगर निगम क्षेत्र के विकास से संबंधित कई महत्वपूर्ण विषयों पर चर्चा की गई, जिसमें मुख्यतः भैरवा तालाब के निर्माण कार्य जल्द पूर्ण कराने, जल जमाव की समस्या से निजात पाने के लिए सभी हथिया नाला का पूर्ण उड़ाही करने के संबंध में रहा.
वहीं, खराब सड़कें व नालियाें के निर्माण, पेयजल, स्वच्छता और प्रकाश व्यवस्था जैसी मूलभूत सुविधाओं पर विचार विमर्श किया गया. इस दौरान सशक्त स्थाई समिति सदस्य संजय कुमार सिन्हा, रंजीत मंडल, निकेश कुमार, पार्षद पंकज कुमार गुप्ता, अभिषेक आनंद, बबीता देवी, कल्पना देवी, अमित कुमार ट्विंकल व अन्य थे.
इसे भी पढ़ें
पीएम का भागलपुर दौरा आज, किसानों को मिलेगा बड़ा तोहफा
मंत्री ने लोगों को स्वच्छता का दिया संदेश
पीएम के कार्यक्रम के एक दिन पूर्व रविवार को नगर विकास एवं आवास मंत्री नितिन नवीन स्वच्छता जागरूकता रैली में शामिल हुए. उन्होंने सांकेतिक रूप से सफाई कर लोगों को स्वच्छता का संदेश दिया. सुबह स्टेशन चौक पर मंत्री के साथ मेयर डॉ. बसुंधरा लाल, नगर आयुक्त डॉ प्रीति के साथ अन्य पार्षद शामिल रहे. इस दौरान स्टेशन चौक से मंत्री द्वारा सोनापट्टी एरिया में कचरा भी उठाया.
मंत्री ने कहा कि पीएम के आने से पहले निगम की टीम द्वारा लगातार सफाई अभियान चलायी जा रही है. लोग पीएम के नजदीक जाकर मिल तो नहीं पाते है लेकिन, उनके संदेश पर शहर को साफ सुथरा रखे तो उनका इससे बेहतर अभिवादन नहीं हो सकता है. निगम की टीम से अपील है कि पीएम के सभा के अगले दिन भी शहर में अच्छे से सफाई हो क्योंकि, सभा में काफी संख्या में लोग इस शहर में जुटेंगे.