Bhagalpur News: भागलपुर के हॉस्पिटल फीडर से जुड़े आधा दर्जन से अधिक मोहल्लों में मंगलवार को सात घंटे तक बिजली आपूर्ति बाधित रहेगी. सहायक अभियंता जितेंद्र कुमार ने बताया कि सुबह 10 बजे से शाम 5 बजे तक 11 हजार वोल्ट की लाइन में तार बदलने का कार्य किया जाएगा, जिसके कारण प्रभावित इलाकों में बिजली नहीं रहेगी.
यह कार्य ततारपुर चौक से लेकर कोतवाली चौक तक लाइन सुधार के तहत किया जा रहा है. इस दौरान जब्बारचक, ततारपुर पानी टंकी, कोतवाली चौक, लहेरी टोला समेत आसपास के अन्य मोहल्लों की बिजली बंद रहेगी. विभाग ने उपभोक्ताओं से सहयोग की अपील की है.
इसे भी पढ़ें–भोगनाडीह में फूटा गुस्सा, हूल फाउंडेशन समर्थकों पर चली लाठियां, छोड़े गए आंसू गैस
बिजली विभाग के अनुसार यह मरम्मत कार्य जरूरी है और इससे ट्रिपिंग और फॉल्ट की समस्या में कमी आएगी. कार्य समय से पूरा करने के लिए विभागीय टीम तैनात रहेगी और सुरक्षा मानकों का पालन किया जाएगा.
इसे भी पढ़ें-भागलपुर के मायागंज अस्पताल में मीडियाकर्मियों के साथ बदसलूकी