Bhagalpur News: डॉक्टर्स डे के अवसर पर रोटरी विक्रमशिला पिंक क्लब की ओर से शहर के प्रतिष्ठित और विशेषज्ञ डॉक्टरों को उनके क्लिनिक जाकर सम्मानित किया गया. क्लब की टीम ने उन्हें अंगवस्त्र और पौधा भेंट कर समाज में उनके योगदान के प्रति आभार प्रकट किया. सबसे पहले भागलपुर की प्रथम महिला महापौर एवं स्त्री रोग विशेषज्ञ डॉ. बसुंधरा लाल को सम्मानित किया गया.
इसके बाद डॉ. बिहारी लाल, डॉ. बिनय कृष्ण सिंह, डॉ. दीप्ति सिन्हा, डॉ. अंजू तुरियर (स्त्री रोग विशेषज्ञ), डॉ. एस. के. पंजीकार (होम्योपैथिक), डॉ. अंजना (दंत रोग विशेषज्ञ), डॉ. ए. के. सिन्हा और डॉ. एम. रेहान (DHMS) को भी सम्मानित किया गया.
Also Read-सिर्फ इलाज नहीं, अब हॉस्पिटल में हर खर्च ये उठाएगा – वो भी रोजाना
इस कार्यक्रम के दौरान क्लब की नव-निर्वाचित अध्यक्ष सुधा पांडे, पूर्व अध्यक्ष किरण गोस्वामी, बबीता साह, अंजना प्रकाश, उपाध्यक्ष मृदुला घोष, सचिव तब्बसुम परवेज और कमला साहु भी उपस्थित रहीं. क्लब की ओर से कहा गया कि यह पहल डॉक्टर्स के समर्पण और सेवा को सलाम करने का एक छोटा प्रयास है, जिसे हर साल और व्यापक रूप में मनाने की योजना है.
इसे भी पढ़ें-
अमीरों के इस ठिकाने ने दुनिया में सबको पछाड़ा, जानें भारत का पोजीशन
सात साल से अधूरी जल योजना पर कार्रवाई, जीएलआर ट्रेडर्स 5 साल के लिए ब्लैकलिस्ट
IPO से गरमाएगा बाजार, 2 जुलाई से खुलेंगे 7 नए आईपीओ, 12 कंपनियों की होगी लिस्टिंग
सुल्तानगंज नहीं चाहिए, अब हो ‘अजगैबीनाथ धाम’—धर्मनगरी के नाम बदलने की मांग फिर तेज