Bhagalpur News: भागलपुर में मुहर्रम को लेकर प्रशासनिक तैयारियों ने रफ्तार पकड़ ली है. महापौर, उप महापौर और नगर आयुक्त ने सोमवार को वार्ड 14, 15 और 17 समेत कई संवेदनशील इलाकों का संयुक्त निरीक्षण किया. इस दौरान साफ-सफाई, रोशनी, जलनिकासी और सुरक्षा व्यवस्था का बारीकी से जायजा लिया गया. महापौर ने अधिकारियों को निर्देश दिया कि ताजिया जुलूस के रास्ते से कचरा और जलजमाव हर हाल में हटाया जाए. नगर आयुक्त ने पुलिस अधिकारियों से समन्वय बनाकर पर्याप्त बल और निगरानी व्यवस्था सुनिश्चित करने की बात कही.
वार्ड दर वार्ड घूमा प्रशासन, दिए सख्त निर्देश
निरीक्षण के दौरान महापौर महोदया ने स्पष्ट निर्देश दिए कि ताजिया के मार्गों पर सफाई युद्धस्तर पर की जाए. नालियों की सफाई, कूड़ा हटाना और कीटाणुनाशक छिड़काव में कोई कोताही न हो. साथ ही उन्होंने कहा कि सभी मोहल्लों में निर्बाध जलापूर्ति और पर्याप्त प्रकाश की व्यवस्था की जाए, जहां जरूरत हो वहां अतिरिक्त लाइट लगाई जाए.
Also Read-अंबानी-अडानी जैसे दिग्गजों से भी तेज कमाई, बारुद-बम बनाकर उद्योपति बना भारत का रॉकेट रिच!
पुलिस और शांति समिति के साथ तालमेल
नगर आयुक्त ने पुलिस प्रशासन से कहा कि मुहर्रम के दौरान संवेदनशील इलाकों में विशेष निगरानी रखी जाए. इसके लिए स्थायी पुलिस तैनाती और फ्लैग मार्च की व्यवस्था हो. स्थानीय शांति समिति के सदस्यों से भी सतत संवाद बनाए रखने के निर्देश दिए गए ताकि साम्प्रदायिक सौहार्द बना रहे.
स्थानीय लोगों से भी हुई बातचीत
निरीक्षण के दौरान महापौर ने मोहल्लेवासियों से भी सीधा संवाद किया और उनकी शिकायतें सुनीं. उन्होंने भरोसा दिलाया कि प्रशासन पर्व से पहले सारी व्यवस्थाएं पूरी कर लेगा ताकि किसी को परेशानी न हो.
इसे भी पढ़ें-
अमीरों के इस ठिकाने ने दुनिया में सबको पछाड़ा, जानें भारत का पोजीशन
सात साल से अधूरी जल योजना पर कार्रवाई, जीएलआर ट्रेडर्स 5 साल के लिए ब्लैकलिस्ट
IPO से गरमाएगा बाजार, 2 जुलाई से खुलेंगे 7 नए आईपीओ, 12 कंपनियों की होगी लिस्टिंग
सुल्तानगंज नहीं चाहिए, अब हो ‘अजगैबीनाथ धाम’—धर्मनगरी के नाम बदलने की मांग फिर तेज
‘शहर चाहिए साफ, बहाना नहीं’ भागलपुर में सफाई को लेकर नगर आयुक्त का अल्टीमेटम
अब नहीं लगेगा जाम! रांची को मिली उड़ान, रातू रोड फ्लाईओवर तैयार