भागलपुर सिटी

Bhagalpur News : भागलपुर में ट्रकों से अवैध वसूली करना पड़ा महंगा, बाइपास थानेदार निलंबित

Published by
By HelloCities24
Share

Bhagalpur News : भागलपुर में ट्रेकों से अवैध वसूली करना एक थानेदार को महंगा पड़ गया. मामले में उन्हें निलंबित कर दिया गया है. पुलिस जिला के बाइपास थाना के थानेदार एसआइ सूरज कुमार के विरुद्ध कार्रवाई करते हुए वरीय पुलिस अधीक्षक ने उन्हें तत्काल प्रभाव से निलंबित कर दिया है.

Bhagalpur : भागलपुर पुलिस जिला के बाइपास थाना के थानेदार एसआइ सूरज कुमार के विरुद्ध कार्रवाई करते हुए वरीय पुलिस अधीक्षक ने उन्हें तत्काल प्रभाव से निलंबित कर दिया है. निलंबन की अवधि में उनका मुख्यालय भागलपुर ही रहेगा. साथ ही मामले में विभागीय कार्रवाई भी चलाने का निर्देश दिया गया है. कुछ दिन पूर्व ही सहरसा निवासी वरुण कुमार झा ने एसएसपी कार्यालय में आवेदन देकर शिकायत की थी. इस पर कार्रवाई की गयी है. मामले में डीएसपी विधि व्यवस्था ने वरीय पुलिस अधिकारियों को जांच रिपोर्ट सौंपी थी. लगाये गये आरोप सही पाये गये पुलिस जिला के बाइपास थाना के थानेदार एसआइ सूरज कुमार के विरुद्ध कार्रवाई करते हुए वरीय पुलिस अधीक्षक ने उन्हें तत्काल प्रभाव से निलंबित कर दिया है.

निलंबन की अवधि में उनका मुख्यालय भागलपुर ही रहेगा. साथ ही मामले में विभागीय कार्रवाई भी चलाने का निर्देश दिया गया है.

प्रभात कुमार बने बाइपास थाना के नये थानाध्यक्ष

भागलपुर के डीआइयू शाखा के एसआइ प्रभात कुमार को बाइपास थाना के नये थानाध्यक्ष की जिम्मेदारी सौंपी गयी है. कुछ दिन पूर्व ही सहरसा जिला के तुलसियाही के रहने वाले वरुण कुमार झा ने एसएसपी कार्यालय में आवेदन देकर थानाध्यक्ष द्वारा दो ट्रकों को छोड़ने के नाम पर दो लाख रुपये की मांग करने का आरोप लगाया था. साथ ही यह भी कहा था कि काफी मनाने के बाद बात 1 लाख 62 हजार रुपये में फाइनल हुई. उक्त पैसे उन्होंने थानाध्यक्ष के कहने पर मोनू कुमार, भानु और मो सैफ आलम के खाते में ट्रांसफर किया था. ट्रांसफर किये गये पैसों से संबंधित ट्रांजेक्शन का स्क्रीनशॉट भी उन्होंने अपने आवेदन के साथ संलग्न किया था. उक्त मामले की जांच की जिम्मेदारी डीएसपी विधि-व्यवस्था को सौंपी गयी थी. इसके बाद डीएसपी ने अपनी रिपोर्ट वरीय पुलिस अधिकारियों को सौंपी थी.

हिंदी समाचार, ब्रेकिंग न्यूज हिंदी में सबसे पहले पढ़ें HC24 News पर. सबसे विश्वसनीय हिंदी न्यूज वेबसाइट HC24 News लाइव पर पढ़ें बॉलीवुड, पॉलिटिक्स, खेल, मनोरंजन से जुड़ी ख़बरें.

Published by
By HelloCities24

लेटेस्ट न्यूज