Bhagalpur News: भागलपुर में गंगा नदी ने पहली बार इस सीजन में खतरे की सीमा लांघ दी है. शुक्रवार दोपहर बाद से जलस्तर में अचानक तेजी आई और शनिवार को यह 33.78 मीटर पर पहुंच गया, जो खतरे के निशान से 10 सेंटीमीटर ऊपर है. 5 सेंटीमीटर प्रति घंटे की रफ्तार से गंगा के बढ़ते जलस्तर ने प्रशासन की चिंता बढ़ा दी है.
गंगा का पानी इस मानसून में पहली बार इतने खतरनाक स्तर पर पहुंचा है. शुक्रवार से शनिवार के बीच बीते 24 घंटे में 1.20 मीटर की रिकॉर्ड वृद्धि दर्ज की गयी है, जो इस सीजन में अब तक की सबसे तेज़ बढ़त मानी जा रही है. पिछले सप्ताह तक गंगा का जलस्तर 32.58 मीटर था, लेकिन अब यह 33.78 मीटर हो चुका है. केंद्रीय जल आयोग की रिपोर्ट में साफ कहा गया है कि जलस्तर में फिलहाल और बढ़ोतरी संभव है.
इसे भी पढ़ें-AIQ सीटों में कटौती से छात्रों को तगड़ा झटका, जानिए क्या होगा अब
तेजी से बढ़ा जलस्तर, प्रशासन अलर्ट पर
केंद्रीय जल आयोग के अनुसार, बक्सर, पटना, मुंगेर और उससे आगे के इलाकों में भी गंगा का जलस्तर बढ़ रहा है, जिसका सीधा असर भागलपुर में भी देखने को मिलेगा. वर्तमान में गंगा के बहाव में तीव्रता आ गयी है और वह ऊफान पर है.
भागलपुर प्रशासन ने तटवर्ती इलाकों में निगरानी बढ़ा दी है. बांधों, तटबंधों और निचले इलाकों की सतत मॉनिटरिंग की जा रही है. आपदा प्रबंधन दलों को सतर्क रहने के निर्देश दिए गए हैं. यदि बारिश और उत्तर की ओर से पानी का दबाव इसी तरह बना रहा, तो स्थिति और गंभीर हो सकती है.
निचले इलाकों पर खतरे की घंटी
भागलपुर शहर और उसके आसपास के कई निचले इलाकों में अब जलभराव का खतरा बढ़ गया है. खासकर आदमपुर, बरारी, खंजरपुर, तिलकामांझी जैसे घाटों और किनारे बसे मोहल्लों में जलग्रहण की संभावना को लेकर अलर्ट जारी कर दिया गया है.
नगर निगम व जिला प्रशासन ने नावों की व्यवस्था, राहत केंद्र और जरूरी संसाधनों को स्टैंडबाय मोड पर रखा है. आम लोगों से अपील की जा रही है कि वे गंगा किनारे न जायें और प्रशासन के निर्देशों का पालन करें.
स्थिति पर बनी है पैनी नजर
अधिकारियों का कहना है कि अगर गंगा की यही रफ्तार बनी रही, तो अगले 24 से 48 घंटे में यह स्थिति और भयावह हो सकती है. मौसम विभाग ने भी भारी वर्षा की आशंका जताई है, जिससे पानी का दबाव और बढ़ सकता है. सभी अंचल अधिकारियों को अपने क्षेत्रों में तैयार रहने को कहा गया है.
इसे भी पढ़ें-
काशी से आज किसानों को बड़ी सौगात, पीएम मोदी करेंगे 20वीं किस्त जारी
राष्ट्रपति द्रौपदी मुर्मू की सुरक्षा में चूक कैसे हुई? देवघर में 4 पुलिसकर्मी निलंबित
F-35 Fighter Jets : अमेरिका को बड़ा झटका! F-35 फाइटर जेट खरीदने से किया इनकार
रांची पहुंचीं राष्ट्रपति द्रौपदी मुर्मू, राज्यपाल और मुख्यमंत्री ने किया आत्मीय स्वागत
भारत पर क्यों ठोंका टैरिफ बम? क्या रूस से दोस्ती की मिली सजा