28.9 C
Delhi
Monday, July 7, 2025
- Advertisment -

Bhagalpur News: निर्वाचन कार्य में तेजी लाने की कवायद, DM ने लिया तैयारियों का जायजा

Bhagalpur News: भागलपुर में विशेष गहन पुनरीक्षण-2025 की प्रक्रिया को गति देने के लिए जिला निर्वाचन पदाधिकारी डॉ. नवल किशोर चौधरी ने विभिन्न स्थलों का निरीक्षण किया. उन्होंने नियंत्रण कक्ष, गणना प्रपत्र वितरण और अपलोडिंग कार्यों की समीक्षा कर अधिकारियों को जरूरी निर्देश दिए.

Bhagalpur News: विशेष गहन पुनरीक्षण-2025 को लेकर भागलपुर जिला प्रशासन ने अपनी तैयारियों को रफ्तार देना शुरू कर दिया है. इसी क्रम में जिला निर्वाचन पदाधिकारी सह जिलाधिकारी डॉ. नवल किशोर चौधरी ने रविवार को जिला निर्वाचन कार्यालय समेत कई महत्वपूर्ण स्थलों का निरीक्षण किया. उन्होंने नियंत्रण कक्ष की कार्यप्रणाली से लेकर गणना प्रपत्र के वितरण और अपलोडिंग कार्यों की समीक्षा की और संबंधित पदाधिकारियों को स्पष्ट दिशा-निर्देश दिए.

नियंत्रण कक्ष, प्रपत्र संग्रहण और अपलोडिंग कार्यों का किया निरीक्षण

जिलाधिकारी सबसे पहले जिला निर्वाचन कार्यालय पहुंचे, जहां उन्होंने नियंत्रण कक्ष की व्यवस्था का जायजा लिया. उन्होंने टेलीफोन ऑपरेटर से कॉल रजिस्टर की जानकारी ली. ऑपरेटर ने बताया कि प्रतिदिन औसतन 100 कॉल आ रहे हैं और उन्हें व्यवस्थित ढंग से पंजीबद्ध किया जा रहा है. जिलाधिकारी ने रजिस्टर की जांच भी की.

Also Read-ब्राजील में गूंजा ‘ये देश नहीं मिटने दूंगा’, भावुक हुए पीएम मोदी, ताली बजाकर दिया सम्मान

इसके बाद उन्होंने उप निर्वाचन पदाधिकारी श्वेता कुमारी से गणना प्रपत्र के वितरण और संग्रहण की स्थिति की जानकारी ली. उन्हें बताया गया कि सभी बीएलओ को शत-प्रतिशत गणना प्रपत्र वितरित कर दिए गए हैं और अब तक करीब 30,000 प्रपत्रों का संग्रहण हो चुका है. जिलाधिकारी ने इस प्रक्रिया में और तेजी लाने के निर्देश दिए. उन्होंने कहा कि सभी निर्वाचक निबंधन पदाधिकारियों से अद्यतन स्थिति ली जाए और लक्ष्य के अनुरूप कार्य किया जाए.

सभा कक्ष में चल रहे अपलोडिंग कार्य का भी लिया जायजा

निरीक्षण के अगले चरण में जिलाधिकारी भागलपुर सदर अनुमंडल कार्यालय पहुंचे, जहां उन्होंने सभा कक्ष में गणना प्रपत्र अपलोडिंग कार्य का अवलोकन किया. उन्होंने अनुमंडल पदाधिकारी विकास कुमार को निर्देश दिया कि अन्य विभागीय कर्मियों को बीएलओ के सहयोग में लगाया जाए, ताकि शेष प्रपत्रों का संग्रहण और अपलोडिंग जल्द से जल्द पूरा किया जा सके.

कई वरीय अधिकारी भी रहे उपस्थित

निरीक्षण के दौरान अपर समाहर्ता (आपदा प्रबंधन) कुंदन कुमार, संयुक्त निदेशक जनसंपर्क नागेंद्र कुमार गुप्ता और अनुमंडल कल्याण पदाधिकारी वंदना कुमारी समेत अन्य पदाधिकारी भी उपस्थित थे. जिलाधिकारी ने स्पष्ट किया कि विशेष गहन पुनरीक्षण अभियान को समय पर और गुणवत्ता के साथ पूरा करना प्रशासन की सर्वोच्च प्राथमिकता है.

इसे भी पढ़ें-

कनाडा में भी बेरोजगारी का संकट; डिग्री के बाद भी नहीं मिल रही नौकरी

’24 घंटे में उड़ा देंगे…’ धमकी भरे कॉल के बाद मंत्री इरफान अंसारी का ट्वीट बना चर्चा का विषय

- Advertisement -

HelloCities24

हिंदी समाचार, ब्रेकिंग न्यूज हिंदी में सबसे पहले पढ़ें एचसी24 न्यूज़ पर. सबसे विश्वसनीय हिंदी न्यूज वेबसाइट एचसी24 न्यूज़ लाइव पर पढ़ें बॉलीवुड, पॉलिटिक्स, खेल, मनोरंजन से जुड़ी खबरें.

संबंधित खबरें
- Advertisment -

जरूर पढ़ें

- Advertisment -
Patna
clear sky
30.7 ° C
30.7 °
30.7 °
64 %
4.5kmh
2 %
Sun
31 °
Mon
36 °
Tue
35 °
Wed
36 °
Thu
37 °

ट्रेंडिंग टॉपिक्स

- Advertisment -

अन्य खबरें

- Advertisment -
Close