21.1 C
Delhi
Thursday, October 23, 2025
- Advertisment -

ब्रेकिंग वीडियो

Bhagalpur News: लंबित मामलों पर डीएम सख्त; डीसीएलआर कोर्ट को 60 दिन में निपटाने का निर्देश

Bhagalpur News: भागलपुर के समीक्षा भवन में जिलाधिकारी डॉ. नवल किशोर चौधरी की अध्यक्षता में विभिन्न विभागों के लंबित कार्यों की गहन समीक्षा बैठक हुई. इसमें मुख्य रूप से राजस्व विभाग, आपूर्ति शाखा, निबंधन कार्यालय, आपदा प्रबंधन और भवन प्रमंडल के कार्यों पर चर्चा की गई. इस बैठक में अपर समाहर्ता राजस्व, अपर समाहर्ता सह जिला लोक शिकायत निवारण पदाधिकारी, अपर समाहर्ता आपदा प्रबंधन सहित सभी संबंधित पदाधिकारी उपस्थित थे.

राजस्व विभाग के लंबित मामलों पर सख्त निर्देश

बैठक में दाखिल खारिज, परिमार्जन, लगान वसूली और डीसीएलआर कोर्ट में चल रहे लंबित मामलों की समीक्षा की गई. जिलाधिकारी ने पाया कि डीसीएलआर कोर्ट के अधिकतर मामलों में आवेदक का पूरा पता न होना, साक्ष्य दस्तावेजों का अभाव, पर्याप्त प्रति में मूल आवेदन न होना और शपथ पत्र का अभाव जैसी कमियां हैं.

इस पर जिलाधिकारी ने सभी डीसीएलआर को निर्देश दिया कि आवेदन प्राप्त करते समय ही इन सभी तथ्यों की जांच की जाए. उन्होंने कहा कि आवेदन में साक्ष्य, पूर्ण पता, शपथ पत्र, पठनीयता और सभी पक्षकारों के लिए पर्याप्त मूल प्रतियां होनी चाहिए. साथ ही, डाक टिकट सहित आवासीय पता वाला लिफाफा भी लिया जाए ताकि निबंधित डाक से नोटिस भेजा जा सके. जिलाधिकारी ने जोर देकर कहा कि जिलाधिकारी, अपर समाहर्ता और भूमि सुधार उपसमाहर्ता का कोर्ट समरी कोर्ट होता है, जिसमें मामले 60 दिनों के अंदर निष्पादित होने चाहिए.

अन्य विभागों की स्थिति

  • आपूर्ति शाखा: बताया गया कि ई-केवाईसी 80% पूरा हो चुका है.
  • निबंधन कार्यालय: आईटीआई के 09 मामले लंबित पाए गए, जिन पर जिलाधिकारी ने तुरंत जवाब देने का निर्देश दिया.
  • आपदा प्रबंधन: संपूर्ति पोर्टल के डाटा का सत्यापन शेष पाया गया. जिलाधिकारी ने संबंधित वार्ड समिति से डाटा सत्यापन करवाने का निर्देश दिया और इस वर्ष 20% अधिक वर्षा की संभावना को देखते हुए डाटा को दुरुस्त करने को कहा.
  • भवन प्रमंडल: कार्यपालक अभियंता ने बताया कि कहलगांव स्टेशन परिसर में चार कमरों वाला डाक बंगला फिनिशिंग की स्थिति में है. जिलाधिकारी ने उत्कृष्ट कोटि का रंग-रोगन और साज-सज्जा करवाने का निर्देश दिया.
  • पंचायत सरकार भवन और प्रखंड कार्यालय भवन: कई पंचायत सरकार भवनों और इस्माइलपुर, बिहपुर एवं गोपालपुर के प्रखंड कार्यालय भवनों के निर्माण कार्य में विलंब की समीक्षा की गई. संबंधित अंचलाधिकारी और अनुमंडल पदाधिकारी को त्वरित समाधान का निर्देश दिया गया.
  • अतिथि गृह: जिला अतिथि गृह में विस्तार का प्रस्ताव और नवगछिया अतिथि गृह के निर्माण का पुनः प्रस्ताव सामान्य प्रशासन विभाग को भेजने का निर्देश भवन प्रमंडल भागलपुर के कार्यपालक अभियंता को दिया गया.
इसे भी पढ़ें-
- Advertisement -
HelloCities24
HelloCities24
HelloCities24 हिंदी में ब्रेकिंग न्यूज, पॉलिटिक्स, बॉलीवुड, खेल और मनोरंजन से जुड़ी ताजा खबरें लाता है. अपने शहर की बड़ी खबरें सबसे पहले पाएं HelloCities24 पर — भरोसेमंद हिंदी न्यूज प्लेटफॉर्म.
संबंधित खबरें

जरूर पढ़ें

- Advertisment -
Patna
mist
26 ° C
26 °
26 °
94 %
0kmh
100 %
Thu
32 °
Fri
33 °
Sat
33 °
Sun
33 °
Mon
31 °

ट्रेंडिंग टॉपिक्स

- Advertisment -

अन्य खबरें