Bhagalpur News : भागलपुर नगर निगम क्षेत्र के वार्ड संख्या 34 और 35 में लंबे समय से प्रतीक्षित सड़क और नाला निर्माण कार्य का शुभारंभ हो गया है. वार्ड 34 में ₹24,86,400 और वार्ड 35 में ₹24,45,318 की लागत से बनने वाले सड़क और ढक्कनयुक्त नाला निर्माण कार्य का विधिवत उद्घाटन मेयर डॉ. बसुंधरा लाल ने किया.
इस मौके पर वार्ड 34 की पार्षद बीबी वलीमा, वार्ड 35 के पार्षद उमेश मंडल, निगम के अभियंता, संवेदक और बड़ी संख्या में स्थानीय लोग मौजूद रहे.
लोगों में जताई गई उम्मीद
उद्घाटन के दौरान क्षेत्रवासियों ने कहा कि इन योजनाओं के पूरा होने के बाद जलजमाव और आवागमन की समस्या से राहत मिलेगी. साथ ही मोहल्ले की स्थिति में भी बड़ा सुधार होगा.
इसे भी पढ़ें-
पीएम की मां के अपमान पर आज बिहार बंद, पटना में हाई अलर्ट, सुरक्षा के कड़े इंतजाम
इजरायल का यमन पर सबसे बड़ा एयरस्ट्राइक; हमले में PM और सेना प्रमुख समेत कई अधिकारियों की मौत