Home क्राइम Bhagalpur News: बरारी चोरी कांड का उद्भेदन, तीन गिरफ्तार, लैपटॉप-मोबाइल बरामद

Bhagalpur News: बरारी चोरी कांड का उद्भेदन, तीन गिरफ्तार, लैपटॉप-मोबाइल बरामद

0
बरारी चोरी कांड का उद्भेदन

Bhagalpur News: बरारी थाना क्षेत्र में 29 मई की रात शेखर सुमन के घर हुई चोरी के मामले का पुलिस ने उद्भेदन कर लिया है. इस संबंध में पुलिस ने त्वरित कार्रवाई करते हुए तीन आरोपियों को गिरफ्तार किया है, जबकि एक विधि विरुद्ध बालक को निरुद्ध किया गया है. गिरफ्तार आरोपियों की पहचान मोनू हरि, कारू कुमार और देवू कुमार के रूप में हुई है.

पुलिस ने इन आरोपियों की निशानदेही पर चोरी किए गए लैपटॉप और मोबाइल फोन बरामद कर लिए हैं. सभी गिरफ्तार आरोपियों को न्यायिक हिरासत में जेल भेज दिया गया है. पुलिस सूत्रों से मिली जानकारी के अनुसार, यह कार्रवाई गुप्त सूचना के आधार पर की गई थी. गिरफ्तार होते ही आरोपियों ने चोरी की वारदात में अपनी संलिप्तता स्वीकार करते हुए सामानों की बरामदगी में पुलिस का सहयोग किया.

बरारी थानाध्यक्ष बिट्टू कुमार कमल के नेतृत्व में पुलिस बल ने यह छापेमारी की. पुलिस टीम अब इस घटना में संलिप्त अन्य आरोपियों की गिरफ्तारी और चोरी गए बाकी सामानों की बरामदगी के लिए लगातार छापेमारी कर रही है.

इसे भी पढ़ें-
Exit mobile version