Bhagalpur News: भागलपुर जिले के सभी विधानसभा क्षेत्रों के सेक्टर पदाधिकारियों को तीन शिफ्ट में विशेष प्रशिक्षण दिया गया. यह प्रशिक्षण नोडल पदाधिकारी वरीय उपसमाहर्ता मिथिलेश प्रसाद और मास्टर ट्रेनर के नेतृत्व में आयोजित किया गया.
प्रशिक्षण कार्यक्रम में जिला निर्वाचन पदाधिकारी एवं जिला पदाधिकारी डॉक्टर नवल किशोर चौधरी ने सेक्टर पदाधिकारियों को उनके निर्वाचन संबंधी कार्यों को गंभीरता और जिम्मेदारी के साथ संपन्न करने के निर्देश दिए. उन्हें अपने-अपने बूथों का निरीक्षण करते हुए AMF की सुविधा को पूर्ण करने, अपने क्षेत्रों में भ्रमणशील रहकर वलनरेबल वोटरों की पहचान करने और मतदान से पहले व मतदान के दिन अपने कर्तव्यों को सही तरीके से निभाने का प्रशिक्षण दिया गया.
इसके अलावा, जिला सूचना एवं विज्ञान पदाधिकारी और आईटी प्रबंधक ने C-Vigil ऐप के उपयोग और कार्यप्रणाली के बारे में PPT के माध्यम से सेक्टर पदाधिकारियों को जानकारी प्रदान की. सभी पदाधिकारियों को प्रशिक्षण के दौरान हस्तपुस्तिका भी उपलब्ध कराई गई, जिससे उन्हें उनके कर्तव्य एवं दायित्वों की पूरी जानकारी हो सके.
अंत में सेक्टर पदाधिकारियों को मतदान केंद्र का भौतिक सत्यापन कर प्रतिवेदन अपने निर्वाचक निबंधन पदाधिकारी को प्रस्तुत करने का निर्देश दिया गया.
इसे भी पढ़ें-
सभी मतदान केंद्रों पर 30 अगस्त तक सुविधाएं सुनिश्चित करने का डीएम ने दिया निर्देश
ऑटो से बरामद 129.6 लीटर विदेशी शराब, चालक गिरफ्तार
स्पीड पोस्ट बुकिंग के फर्जी मैसेज ने बिजली अफसरों की नींद उड़ाई
भोलानाथ ROB के लिए रेलवे हिस्से में काम कराने की मिली अनुमति
BAU की बड़ी खोज; आम की गुठलियों से बनेगा हाइड्रोजेल, किसानों की बढ़ेगी आमदनी