27.6 C
Delhi
Sunday, August 10, 2025
- Advertisment -

Bhagalpur News: मतदाता सूची में गड़बड़ी पर कार्रवाई तय, जिलाधिकारी ने दिए सख्त निर्देश

Bhagalpur News: आगामी विधानसभा चुनाव को लेकर भागलपुर में प्रशासनिक तैयारियों को धार दी जा रही है. जिलाधिकारी डॉ. नवल किशोर चौधरी ने साफ किया है कि मतदाता सूची में किसी भी प्रकार की लापरवाही बर्दाश्त नहीं की जाएगी. उन्होंने सभी बीएलओ को निर्देश दिए हैं कि घर-घर जाकर सूची का सत्यापन करें और हर मतदाता का नाम सही तरीके से दर्ज कराएं. साथ ही आम लोगों से अपील की गई है कि वे सूची में अपना नाम और विवरण जरूर जांच लें और किसी गलती की सूचना बीएलओ को दें. डीएम ने बताया कि आधार कार्ड को ऑप्शनल दस्तावेज के रूप में मान्य किया गया है और चुनाव आयोग के दिशा-निर्देशों का सख्ती से पालन सुनिश्चित किया जाएगा.

मतदाता सूची को लेकर खास सतर्कता

समीक्षा भवन सभागार में आयोजित प्रेस वार्ता में जिलाधिकारी डॉ. नवल किशोर चौधरी ने बताया कि आगामी विधानसभा चुनाव को लेकर तैयारियां जोरों पर हैं. सबसे अहम पहलू मतदाता सूची को लेकर है. उन्होंने कहा कि सभी बीएलओ को घर-घर जाकर नाम, पता और अन्य विवरण का सत्यापन कराने का निर्देश दिया गया है. इस कार्य में किसी तरह की लापरवाही मिलने पर जिम्मेदार कर्मियों पर सख्त कार्रवाई होगी.

Also Read-Samsung ला रहा है AI से लैस फोल्डेबल्स, 9 जुलाई को होगा Galaxy Z Fold 7 और Flip 7 का जलवा

उन्होंने बताया कि मतदाता सूची में नाम जोड़ने, हटाने और सुधार के लिए कई प्रकार के दस्तावेज मान्य किए गए हैं. आधार कार्ड को विकल्प के तौर पर स्वीकार किया गया है, न कि अनिवार्य दस्तावेज के रूप में. इस दौरान जिलाधिकारी ने यह भी कहा कि प्रशासन पूरी तरह से अलर्ट मोड पर है और शांतिपूर्ण, निष्पक्ष व पारदर्शी चुनाव कराने के लिए प्रतिबद्ध है.

जनता से सहयोग की अपील

डीएम ने आम नागरिकों से अपील की कि वे मतदाता सूची में अपना नाम जरूर जांचें. अगर कोई त्रुटि नजर आती है तो वे बिना देर किए संबंधित बीएलओ को सूचित करें ताकि समय रहते सुधार संभव हो सके. उन्होंने कहा कि जागरूक मतदाता ही लोकतंत्र की रीढ़ होते हैं, इसलिए सूची की शुद्धता में जन सहयोग अनिवार्य है.

इसे भी पढ़ें-‘तड़पाकर मारे पुलिस या कर दे एनकाउंटर’; परिवार का फूटा गुस्सा

- Advertisement -
HelloCities24
HelloCities24
HelloCities24 हिंदी में ब्रेकिंग न्यूज, पॉलिटिक्स, बॉलीवुड, खेल और मनोरंजन से जुड़ी ताजा खबरें लाता है. अपने शहर की बड़ी खबरें सबसे पहले पाएं HelloCities24 पर — भरोसेमंद हिंदी न्यूज प्लेटफॉर्म.
संबंधित खबरें
- Advertisment -

जरूर पढ़ें

- Advertisment -
Patna
broken clouds
28.5 ° C
28.5 °
28.5 °
78 %
2.1kmh
82 %
Sun
34 °
Mon
36 °
Tue
32 °
Wed
32 °
Thu
32 °

ट्रेंडिंग टॉपिक्स

- Advertisment -

अन्य खबरें

- Advertisment -
Close