Home बिहार भागलपुर सिटी Bhagalpur News: गृहरक्षक बहाली में प्रॉक्सी कैंडिडेट गिरफ्तार, 290 उम्मीदवार फिट

Bhagalpur News: गृहरक्षक बहाली में प्रॉक्सी कैंडिडेट गिरफ्तार, 290 उम्मीदवार फिट

0
Bhagalpur News: गृहरक्षक बहाली में प्रॉक्सी कैंडिडेट गिरफ्तार, 290 उम्मीदवार फिट
रंजिश में दहियार को मारी गोली

Bhagalpur News: गृह रक्षकों की बहाली प्रक्रिया में शुक्रवार, 31 मई 2025 को एक प्रॉक्सी कैंडिडेट को गिरफ्तार किया गया. विज्ञापन संख्या 01/2025 के तहत भागलपुर जिला में गृहरक्षकों के स्वच्छ नामांकन के लिए चल रही शारीरिक दक्षता जांच परीक्षा के दौरान यह मामला सामने आया.

क्या है पूरा मामला?

आज की शारीरिक दक्षता परीक्षा के लिए कुल 1400 उम्मीदवारों को प्रवेश पत्र जारी किए गए थे, जिनमें से 1058 उम्मीदवार परीक्षा में शामिल हुए. 1600 मीटर की दौड़ में 364 उम्मीदवार सफल रहे, जिसके बाद उनकी ऊंचाई और सीने की माप की गई. इसमें 21 उम्मीदवार असफल घोषित हुए, जबकि 343 उम्मीदवारों ने ऊंची कूद, लंबी कूद और गोला फेंक की परीक्षा में भाग लिया. चिकित्सीय जांच में 53 उम्मीदवार अनफिट पाए गए, जबकि 290 उम्मीदवार चिकित्सकीय रूप से फिट और सफल घोषित किए गए.

प्रॉक्सी कैंडिडेट ऐसे पकड़ा गया

आज रजिस्ट्रेशन नंबर- 2310273655 वाले मणिकांत कुमार (पिता-राज किशोर यादव) की जगह बिष्णु कुमार (पिता-श्री राम यादव) दौड़ने के लिए आया था. उसे निबंधन काउंटर पर हस्ताक्षर मिलान के दौरान पकड़ लिया गया. बिष्णु कुमार को विश्वविद्यालय थाना को सौंप दिया गया है और उस पर प्राथमिकी दर्ज कर ली गई है.

इसे भी पढ़ें –

Exit mobile version