Home बिहार भागलपुर सिटी Bhagalpur: जीविका दीदियों ने ‘एक दीदी-एक पौधा’ संकल्प से किया पर्यावरण और मतदान जागरूक

Bhagalpur: जीविका दीदियों ने ‘एक दीदी-एक पौधा’ संकल्प से किया पर्यावरण और मतदान जागरूक

0
एक दीदी-एक पौधा' संकल्प से किया पर्यावरण और मतदान जागरूक

Bhagalpur News: विश्व पर्यावरण दिवस के अवसर पर आज भागलपुर जिले में जीविका दीदियों ने पर्यावरण संरक्षण और मतदान जागरूकता के लिए एक बड़ा अभियान चलाया. दीदियों ने बड़े पैमाने पर पौधारोपण किया और साथ ही प्रभात फेरी व जागरूकता रैली निकालकर लोगों को पर्यावरण बचाने और अपने मताधिकार का प्रयोग करने के लिए प्रेरित किया.

3 लाख से ज्यादा पौधे लगाने का लक्ष्य

जीविका दीदियों ने इस अवसर पर ‘एक दीदी-एक पौधा’ का संकल्प लिया, जिसका अर्थ है कि जिले में जीविका स्वयं सहायता समूह से जुड़ी 3 लाख 39 हजार से अधिक दीदियाँ कम से कम एक-एक पौधा लगाएंगी. इस पहल से न केवल पर्यावरण का संरक्षण होगा, बल्कि भविष्य में दीदियों के लिए आय प्राप्ति का साधन भी बनेगा.

‘दीदी की नर्सरी’ से मिलेंगे पौधे

पौधारोपण अभियान के लिए पर्याप्त संख्या में पौधे ‘दीदी की नर्सरी’ से उपलब्ध कराए जाएंगे. जिले में इस समय 23 ‘दीदी की नर्सरी’ संचालित हैं, जहाँ लाखों शिशु पौधे तैयार किए गए हैं. ये नर्सरियाँ मुख्यमंत्री निजी पौधशाला योजना के तहत मनरेगा के माध्यम से जीविका दीदियों को आवंटित की गई हैं. इन नर्सरियों में कम से कम 20 हजार शिशु पौधे तैयार किए जाते हैं, जिन्हें मनरेगा द्वारा खरीदकर जीविका दीदियों के बीच वितरित किया जाता है. इससे जिले में 3 लाख से ज्यादा पौधे लगाने के लक्ष्य को पूरा करने में मदद मिलेगी.

इसे भी पढ़ें-
Exit mobile version