Bhagalpur News: जिले में खनन विभाग की जिम्मेदारी अब नए हाथों में आ गई है. मंगलवार को महेश्वर पासवान ने भागलपुर के जिला खनन पदाधिकारी के रूप में पदभार ग्रहण कर लिया. इससे पूर्व यहां पदस्थापित केशव कुमार पासवान का तबादला जमुई जिला खनन पदाधिकारी के रूप में कर दिया गया है.
पदस्थापन के इस अवसर पर कार्यालय परिसर में एक सादे लेकिन भावनात्मक विदाई समारोह का आयोजन किया गया. विभागीय कर्मियों ने केशव पासवान को अंगवस्त्र भेंट कर उनके कार्यकाल के प्रति आभार जताया और उनके उज्जवल भविष्य की कामना की.
Also Read-अंबानी-अडानी जैसे दिग्गजों से भी तेज कमाई, बारुद-बम बनाकर उद्योपति बना भारत का रॉकेट रिच!
वहीं, नए खनन पदाधिकारी महेश्वर पासवान का स्वागत अधिकारियों और कर्मियों ने गर्मजोशी से किया. सभी ने उम्मीद जताई कि उनके नेतृत्व में जिले में खनन कार्यों में पारदर्शिता और गति आएगी.
नए पदाधिकारी ने भी कर्मियों से परिचय प्राप्त कर बेहतर समन्वय के साथ कार्य करने का भरोसा दिलाया. उन्होंने कहा कि खनन कार्यों में नियमों का कड़ाई से पालन कराया जाएगा और राजस्व वृद्धि के लिए ठोस प्रयास होंगे.
इसे भी पढ़ें-
अमीरों के इस ठिकाने ने दुनिया में सबको पछाड़ा, जानें भारत का पोजीशन
सात साल से अधूरी जल योजना पर कार्रवाई, जीएलआर ट्रेडर्स 5 साल के लिए ब्लैकलिस्ट