24.1 C
Delhi
Thursday, October 23, 2025
- Advertisment -

ब्रेकिंग वीडियो

भागलपुर ने बदली तस्वीर, स्वच्छता रैंकिंग में 403 से छलांग लगाकर सीधे 64वें स्थान पर पहुंचा

Bhagalpur News: स्वच्छता सर्वेक्षण 2024-25 में भागलपुर ने कमाल कर दिखाया है. पिछली बार 403वें स्थान पर रहे शहर ने इस बार सीधे 64वां स्थान हासिल कर लिया है.

Bhagalpur News: भागलपुर ने स्वच्छता के मोर्चे पर बड़ी उपलब्धि हासिल की है. केंद्र सरकार के शहरी विकास मंत्रालय की ओर से जारी स्वच्छ सर्वेक्षण 2024-25 रिपोर्ट में भागलपुर नगर निगम ने राष्ट्रीय स्तर पर 64वां और राज्य स्तर पर तीसरा स्थान हासिल किया है. पिछले वर्ष यह नगर निगम राष्ट्रीय रैंकिंग में 403वें और 2022-23 में 366वें स्थान पर था. लगातार दो वर्षों की गिरावट के बाद इस बार शहर ने रिकॉर्ड छलांग लगाते हुए खुद को टॉप 100 में शामिल कर लिया है. इसे भागलपुर के लिए एक बड़ी उपलब्धि और बदलाव की दिशा में सकारात्मक संकेत माना जा रहा है.

कई मानकों पर मिला सौ में सौ, सिटी रिपोर्ट कार्ड में 7550 अंक

नगर निगम भागलपुर (ULB नंबर 801354) को सिटी रिपोर्ट कार्ड में कुल 7550 अंक प्राप्त हुए हैं. खास बात यह रही कि कई मानकों पर नगर निगम को शत-प्रतिशत अंक मिले. बाजार क्षेत्रों, रिहायशी इलाकों, डंप साइट रेमेडिएशन, वेस्ट प्रोसेसिंग और जल स्रोतों की सफाई में नगर निगम ने सौ में सौ अंक प्राप्त किए.

भागलपुर ने बदली तस्वीर, स्वच्छता रैंकिंग में 403 से छलांग लगाकर सीधे 64वें स्थान पर पहुंचा Cleanliness Ranking Report
Cleanliness Ranking Report
  • डोर-टू-डोर वेस्ट कलेक्शन: 100%
  • सोर्स सेग्रीगेशन (कचरा छंटाई): 54%
  • वेस्ट प्रोसेसिंग बनाम जनरेशन: 100%
  • डंप साइट रेमेडिएशन: 100%
  • बाजार व रिहायशी इलाकों की स्वच्छता: 100%
  • सार्वजनिक शौचालय की सफाई: 45%

सुलतानगंज को भी मिली पहचान, राज्य में 16वां स्थान

स्वच्छता की दौड़ में सुलतानगंज नगर परिषद ने भी दम दिखाया है. उसे इस बार राज्य स्तर पर 16वां स्थान मिला है, जो छोटे नगर निकायों के लिए गर्व की बात है.

दिल्ली में सम्मान समारोह, नगर आयुक्त ने बताया टीमवर्क का नतीजा

नई दिल्ली में आयोजित समारोह में भागलपुर नगर निगम के नगर आयुक्त शुभम कुमार शामिल हुए. उन्होंने कहा कि यह सफलता नगर निगम की पूरी टीम, सफाईकर्मियों, आम नागरिकों और प्रशासनिक सहयोग का परिणाम है.

जनप्रतिनिधियों ने जताई खुशी, बताया गौरव का क्षण

भागलपुर की इस उपलब्धि पर मेयर डॉ बसुंधरा लाल, डिप्टी मेयर डॉ सलाहउद्दीन अहसन, पूर्व डिप्टी मेयर डॉ प्रीति शेखर, पार्षद संजय सिन्हा, पंकज गुप्ता, अनिल पासवान, सिटी मैनेजर विनय यादव, उप नगर आयुक्त समेत सभी जनप्रतिनिधियों और कर्मियों ने खुशी जताई है. उन्होंने कहा कि यह शहर के लिए गर्व का क्षण है और आने वाले दिनों में इसे और बेहतर बनाने की कोशिश जारी रहेगी.

इसे भी पढ़ें-हर घंटे गंगा तीन सेंटीमीटर ऊपर, भागलपुर में बाढ़ की आहट

इसे भी पढ़ें-स्वच्छता में पटना ने मारी लंबी छलांग, देशभर में टॉप 25 में जगह, मिला 3-स्टार GFC अवार्ड

इसे भी पढ़ें- पटना के अस्पताल में मर्डर का लाइव वीडियो आया सामने, चंदन मिश्रा को मारी गई गोली

इसे भी पढ़ें-जेल से बाहर आया और मौत ने घेर लिया — कौन था चंदन मिश्रा?

इसे भी पढ़ें-पटना के अस्पताल में गैंगवार! पैरोल पर छूटे अपराधी को ऑपरेशन थिएटर के बाहर भूना

- Advertisement -
HelloCities24
HelloCities24
HelloCities24 हिंदी में ब्रेकिंग न्यूज, पॉलिटिक्स, बॉलीवुड, खेल और मनोरंजन से जुड़ी ताजा खबरें लाता है. अपने शहर की बड़ी खबरें सबसे पहले पाएं HelloCities24 पर — भरोसेमंद हिंदी न्यूज प्लेटफॉर्म.
संबंधित खबरें

जरूर पढ़ें

- Advertisment -
Patna
mist
28 ° C
28 °
28 °
89 %
2.1kmh
75 %
Thu
27 °
Fri
33 °
Sat
33 °
Sun
32 °
Mon
32 °

ट्रेंडिंग टॉपिक्स

- Advertisment -

अन्य खबरें