Home एजुकेशन TMBBU: ऑनस्पॉट नामांकन के लिए आज से आवेदन शुरू, 29 जून तक मिलेगा अंतिम मौका

TMBBU: ऑनस्पॉट नामांकन के लिए आज से आवेदन शुरू, 29 जून तक मिलेगा अंतिम मौका

0
TMBBU: ऑनस्पॉट नामांकन के लिए आज से आवेदन शुरू, 29 जून तक मिलेगा अंतिम मौका
TilkaManjhi Bhagalpur University

TMBBU News: टीएमबीयू में स्नातक सत्र 2025-29 के लिए उन छात्रों को एक और मौका दिया गया है, जिन्हें अब तक नामांकन नहीं मिल पाया था. सोमवार से विश्वविद्यालय की ओर से ऑनस्पॉट नामांकन के लिए आवेदन की प्रक्रिया शुरू की जा रही है. पात्र छात्र किसी भी कॉलेज में जाकर आवेदन कर सकते हैं और 29 जून तक नामांकन सुनिश्चित कर सकते हैं.

जिनका नाम मेरिट लिस्ट में नहीं आया, उन्हें मिलेगा मौका

डीएसडब्ल्यू प्रो. विजेंद्र कुमार ने जानकारी दी कि यह मौका सिर्फ उन छात्रों को दिया जा रहा है, जिन्होंने ऑनलाइन आवेदन तो किया था, लेकिन पहली, दूसरी या तीसरी मेधा सूची में उनका नाम नहीं आया. वे छात्र अब संबंधित कॉलेज में जाकर ऑनस्पॉट आवेदन कर सकते हैं. आवेदन के साथ ऑनलाइन फॉर्म की स्लिप संलग्न करना अनिवार्य होगा.

Also Read- चौथे दिन राहुल-गिल पर टिकी आस, क्या इंग्लैंड में भारत रच पाएगा जीत का इतिहास

इसके बाद नहीं मिलेगा कोई और अवसर

विश्वविद्यालय प्रशासन ने स्पष्ट किया है कि यह अंतिम मौका होगा. इसके बाद किसी भी स्थिति में नामांकन की प्रक्रिया नहीं खोली जाएगी. तीसरी सूची से नामांकन की प्रक्रिया 20 जून को समाप्त हो चुकी है. ऐसे में जिन छात्रों का नाम रह गया है, वे देर न करें और समय रहते आवेदन पूरा कर लें.

इसे भी पढ़ें-किसे सौंपी जाएगी RJD की कमान? अब्दुल बारी ने खोल दिया पत्ता

Exit mobile version