24.1 C
Delhi
Thursday, October 23, 2025
- Advertisment -

ब्रेकिंग वीडियो

तेज प्रताप यादव की नई पार्टी की तैयारी, अनुष्का होंगी राजनीतिक सफर की साझीदार

RJD MLA Tej Pratap Yadav: बगावत के रास्ते पर चल पड़े हैं लालू यादव के बड़े बेटे तेज प्रताप यादव. पार्टी और परिवार से निकाले जाने के बाद अब वे अपनी नई राजनीतिक पार्टी बनाने की तैयारी में हैं, जिसमें अनुष्का भी उनका साथ देंगी.

RJD MLA Tej Pratap Yadav: राजद सुप्रीमो लालू प्रसाद यादव के बड़े बेटे और हसनपुर से विधायक तेज प्रताप यादव ने पार्टी से खुलकर बगावत कर दी है. सूत्रों के अनुसार, तेज प्रताप जल्द ही अपनी नई राजनीतिक पार्टी का ऐलान कर सकते हैं. खास बात यह है कि इस नई पार्टी में उनकी करीबी मित्र अनुष्का भी उनके साथ सक्रिय भूमिका में नजर आ सकती हैं.

दो दिनों में हो सकता है नई पार्टी का ऐलान

मीडिया रिपोर्ट्स के मुताबिक, तेज प्रताप यादव अगले दो दिनों के भीतर अपनी नई पार्टी के नाम और ध्येय का औपचारिक ऐलान कर सकते हैं. हालांकि फिलहाल इसकी आधिकारिक पुष्टि नहीं की गई है, लेकिन अंदरूनी सूत्रों का कहना है कि तैयारियां लगभग पूरी हो चुकी हैं और तेज प्रताप अपने पटना स्थित सरकारी आवास पर समर्थकों संग लगातार रणनीतिक बैठकों में जुटे हुए हैं.

Also Read-काम कम और बयानबाजी ज्यादा कर रही पुलिस; एडीजी कुंदन कृष्णन के बयान पर भड़के चिराग पासवान

परिवार और पार्टी से बेदखल होने के बाद बदला रुख

तेज प्रताप यादव और अनुष्का के रिश्ते को लेकर विवाद सामने आने के बाद लालू प्रसाद यादव ने उन्हें न सिर्फ पार्टी से, बल्कि परिवार से भी बाहर का रास्ता दिखा दिया था. इसके बाद से तेज प्रताप पार्टी की मुख्यधारा से कट गए और पटना में अलग-थलग रहकर अपने राजनीतिक भविष्य की योजना बनाने लगे.

महुआ दौरे में दिए संकेत

10 जुलाई को तेज प्रताप ने वैशाली जिले के महुआ का दौरा किया, जहां उन्होंने अपनी गाड़ी से RJD का झंडा हटा कर एक नया झंडा लगा दिया — जिसमें न तो RJD का चिह्न था, न ही लालू प्रसाद की तस्वीर. इस कदम को सियासी गलियारों में बड़े संकेत के तौर पर देखा जा रहा है. महुआ वही विधानसभा सीट है, जहां से वे 2015 से 2020 तक विधायक रह चुके हैं और अब फिर से इस सीट पर चुनावी दांव खेलने की तैयारी में हैं.

अनुष्का के साथ वायरल हुई तस्वीरों ने मचाया था बवाल

करीब दो महीने पहले तेज प्रताप ने अपने सोशल मीडिया अकाउंट पर अनुष्का के साथ एक तस्वीर साझा की थी, जिसमें दावा किया गया कि दोनों 12 वर्षों से रिश्ते में हैं. पोस्ट कुछ ही देर में हटा दिया गया, लेकिन तब तक यह तस्वीर वायरल हो चुकी थी. इसके बाद कई और तस्वीरें भी सोशल मीडिया पर छाई रहीं. इसी विवाद के चलते लालू प्रसाद ने तेज प्रताप को पार्टी से 6 साल के लिए निष्कासित कर दिया था.

क्या बनेगा नई राजनीति का चेहरा?

अब सभी की नजरें तेज प्रताप यादव के अगले कदम पर टिकी हैं. क्या वह अपनी नई पार्टी से बिहार की राजनीति में अलग पहचान बना पाएंगे? क्या अनुष्का सिर्फ व्यक्तिगत रिश्ते तक सीमित रहेंगी या एक मजबूत राजनीतिक सहयोगी के रूप में उभरेंगी? इन सवालों के जवाब आने वाले कुछ दिनों में सामने आ सकते हैं.

इसे भी पढ़ें-हर घंटे गंगा तीन सेंटीमीटर ऊपर, भागलपुर में बाढ़ की आहट

इसे भी पढ़ें-स्वच्छता में पटना ने मारी लंबी छलांग, देशभर में टॉप 25 में जगह, मिला 3-स्टार GFC अवार्ड

इसे भी पढ़ें- पटना के अस्पताल में मर्डर का लाइव वीडियो आया सामने, चंदन मिश्रा को मारी गई गोली

इसे भी पढ़ें-जेल से बाहर आया और मौत ने घेर लिया — कौन था चंदन मिश्रा?

इसे भी पढ़ें-पटना के अस्पताल में गैंगवार! पैरोल पर छूटे अपराधी को ऑपरेशन थिएटर के बाहर भूना

- Advertisement -
HelloCities24
HelloCities24
HelloCities24 हिंदी में ब्रेकिंग न्यूज, पॉलिटिक्स, बॉलीवुड, खेल और मनोरंजन से जुड़ी ताजा खबरें लाता है. अपने शहर की बड़ी खबरें सबसे पहले पाएं HelloCities24 पर — भरोसेमंद हिंदी न्यूज प्लेटफॉर्म.
संबंधित खबरें

जरूर पढ़ें

- Advertisment -
Patna
mist
28 ° C
28 °
28 °
89 %
2.1kmh
75 %
Thu
27 °
Fri
33 °
Sat
33 °
Sun
32 °
Mon
32 °

ट्रेंडिंग टॉपिक्स

- Advertisment -

अन्य खबरें