Air India Plane Crash Update:अहमदाबाद में गुरुवार को लंदन जा रही एयर इंडिया की फ्लाइट AI-171 दुर्घटनाग्रस्त हो गई. टेकऑफ के कुछ ही मिनटों बाद विमान डॉक्टर्स हॉस्टल की इमारत पर गिर पड़ा. हादसे में आग और धुएं का भयानक दृश्य देखा गया. पुलिस ने बताया कि राहत कार्य युद्धस्तर पर जारी है और 70–80% क्षेत्र को साफ किया जा चुका है.
169 भारतीय, 53 ब्रिटिश नागरिक थे सवार
विमान में 169 भारतीय यात्रियों के अलावा 53 ब्रिटिश, एक कनाडाई और एक पुर्तगाली नागरिक सवार थे. कुल मिलाकर 232 यात्री और 10 क्रू मेंबर विमान में मौजूद थे. हादसे के बाद देश-विदेश से प्रतिक्रियाएं आ रही हैं.
गृहमंत्री अमित शाह बोले— हादसे को शब्दों में बयां नहीं किया जा सकता
गृह मंत्री अमित शाह ने हादसे पर गहरा दुख जताया और कहा, “इस विमान हादसे को शब्दों में बयां नहीं किया जा सकता.” उन्होंने मुख्यमंत्री भूपेंद्र पटेल, गृहमंत्री हर्ष संघवी और अहमदाबाद के पुलिस कमिश्नर से बात की और स्थिति की निगरानी की.
विदेश मंत्री और अंतरराष्ट्रीय प्रतिक्रियाएं
विदेश मंत्री एस जयशंकर ने इसे “गहरा सदमा” बताया. जर्मनी के विदेश मंत्री योहान वाडेफुल ने ट्वीट किया— “इस कठिन समय में मेरी प्रार्थनाएं भारतीय दोस्तों के साथ हैं.” ब्रिटिश सरकार ने लंदन स्थित नागरिकों के लिए हेल्पलाइन जारी की है और स्थानीय अधिकारियों से संपर्क में है.
पूर्व मुख्यमंत्री रूपाणी विमान में थे सवार
इस विमान में गुजरात के पूर्व मुख्यमंत्री विजय रूपाणी भी सवार थे. हादसे की जानकारी मिलते ही पूर्व मंत्री भूपेंद्र सिंह चुडासमा उनके आवास पहुंचे.
रेलवे चलाएगा स्पेशल वंदे भारत ट्रेन
गुजरात में फंसे यात्रियों को निकालने के लिए रेलवे स्पेशल वंदे भारत ट्रेन चलाने की तैयारी कर रहा है.
एयर इंडिया और ब्रिटेन ने जारी किए हेल्पलाइन नंबर
- एयर इंडिया: 1800 5691 444
- ब्रिटिश नागरिकों के लिए: +44 20 7008 5000
इसे भी पढ़ें-
- अहमदाबाद में टेकऑफ के तुरंत बाद बड़ा विमान हादसा, 242 लोगों की मौत की आशंका
- लंदन जा रही थी फ्लाइट, पूर्व मुख्यमंत्री विजय रुपाणी भी थे यात्रियों में शामिल
- PM मोदी ने दिए सख्त निर्देश, गृहमंत्री अमित शाह रवाना, एयरपोर्ट बंद, बचाव कार्य तेज