Bhagalpur News : बिहार लोक सेवा आयोग, पटना द्वारा सहायक प्रशाखा पदाधिकारी परीक्षा का आयोजन 10 सितंबर को भागलपुर के 18 परीक्षा केंद्रों पर किया जाएगा. परीक्षा का समय मध्यान्ह 12:00 बजे से अपराह्न 2:15 बजे तक निर्धारित है. परीक्षा में कुल 7704 परीक्षार्थी शामिल होंगे. परीक्षा केंद्र में प्रवेश केवल सुबह 11:00 बजे तक ही संभव होगा. इसके बाद किसी को प्रवेश की अनुमति नहीं दी जाएगी.
परीक्षा की तैयारियां और सुरक्षा उपाय
भागलपुर के समीक्षा भवन में जिलाधिकारी डॉ. नवल किशोर चौधरी की अध्यक्षता में परीक्षा के सफल आयोजन को लेकर सभी केंद्र अधीक्षक और प्रतिनियुक्त दंडाधिकारी की बैठक आयोजित की गई. बैठक में निर्देश दिए गए कि बिहार लोक सेवा आयोग के निर्देशों का पूर्ण पालन करते हुए स्वच्छ और कदाचार मुक्त परीक्षा सुनिश्चित की जाए.
इसे भी पढ़ें-भागलपुर में करोड़ों की लागत से होंगे विकास कार्य, स्थानीय लोगों में खुशी
किसी भी परीक्षार्थी को बिना फ्रिस्किंग परीक्षा केंद्र में प्रवेश नहीं मिलेगा. महिला अभ्यर्थियों के लिए अलग पर्दा व्यवस्था और महिला पुलिस द्वारा फ्रिस्किंग की जाएगी.
- परीक्षा केंद्र के भीतर किसी भी व्यक्ति द्वारा इलेक्ट्रॉनिक गजट या डिवाइस ले जाने की अनुमति नहीं होगी.
- परीक्षा के सुचारु संचालन के लिए उड़न दल, गश्ती दल और स्टैटिक दंडाधिकारी तैनात किए जाएंगे.
- सभी परीक्षा केंद्रों पर सीसीटीवी और जैमर की व्यवस्था होगी.
- प्रश्न पत्र की पैकिंग और उद्घाटन सेंट्रल अधीक्षक, दंडाधिकारी और परीक्षार्थियों की उपस्थिति में ही किया जाएगा.
- परीक्षा के दिन 500 गज की परिधि में निषेधाज्ञा लागू रहेगी.
जिलाधिकारी ने सभी केंद्र अधीक्षक और दंडाधिकारियों को पूरी सतर्कता के साथ परीक्षा के सफल आयोजन का निर्देश दिया. वरीय पुलिस अधीक्षक श्री हृदय कांत ने भी सभी अधिकारियों को समय पर ड्यूटी पर रहकर परीक्षा स्वच्छ और कदाचार मुक्त तरीके से संपन्न कराने का निर्देश दिया.
बैठक में अपर समाहर्ता विधि व्यवस्था श्री महेश्वर प्रसाद सिंह, वरीय उपसमाहर्ता श्री मिथिलेश प्रसाद सिंह, पुलिस उपाधीक्षक नगर श्री अजय कुमार चौधरी, पुलिस उपाध्यक्ष मुख्यालय मोहम्मद अयूब समेत अन्य अधिकारी उपस्थित थे.
इसे भी पढ़ें-
भागलपुर के कहलगांव में 13.25 करोड़ की लागत से बनेगा सड़क व हाईलेवल ब्रिज
भागलपुर में चुनावी तैयारी पर बैठक; मतदान केंद्र और सुरक्षा व्यवस्थाओं को लेकर दिए निर्देश