बॉलीवुड

30 साल की लड़की से 15 साल के लड़के को हुआ प्यार, सब पर पड़ी भारी, फिल्म ने की छप्पर-फाड़ कमाई

Published by
By HelloCities24
Share

Ek Chhoti si Love Story : साल 2002 में एक फिल्म आयी थी. यह ऐसी फिल्म थी, जो रिलीज होने के साथ हिट कर गयी थी. ऐसे कम उम्र के लड़के को बड़ी उम्र की लड़की से प्यार होने वाली फिल्म पसंद नहीं की जाती है लेकिन, इसमें कुछ और ही बात थी.

Ek Chhoti si Love Story

Ek Chhoti si Love Story : मनीषा कोईराला और आदित्य सील स्टारर फिल्म 'एक छोटी सी लव स्टोरी' की कहानी कुछ अलग हटकर थी. दर्शकों ने पसंद किया था.बॉक्स ऑफिस पर यह फिल्म हिट हुई थी. इस कंटेंट पर बनी कई फिल्में पसंद नहीं की गईं, लेकिन यह फिल्म ही ऐसी थी कि जिसे पसंद किया गया था. अच्छी-खासी कमाई भी की थी.

साल 2002 में फिल्म आयी थी. जिसमें 30 साल की लड़की से एक 15 साल के लड़के को प्यार हो जाता है. लड़का छुप-छुपकर लड़की को देखते रहता है. फिर लव स्टोरी शुरू होती है. ये फिल्म यूट्यूब पर फ्री में देख सकते हैं.

Ek Chhoti si Love Story : रिलीज को 22 साल हुए पूरे

यह फिल्म 6 सितंबर 2002 को आई थी. शशिलाल के नायर ने निर्देशन किया था. फिल्म पैरागॉन पिक्चर्स इंटरनेशनल और श्रीनगर फिल्म्स बैनर तले बना था. फिल्म में मनीषा कोईराला और आदित्य सील लीड रोल में नजर आए थे. रणवीर शौरे, सरोज भार्गव, जेस्सी रंधावा और मसूद अख्तर ने भी अहम किरदार निभाए थे.

Ek Chhoti si Love Story

'जानिए बॉक्स ऑफिस कलेक्शन

फिल्म एक छोटी सी लव स्टोरी का वर्डिक्ट हिट था. Sacnilk के मुताबिक, फिल्म का बजट 1.50 करोड़ रुपये था जबकि, बॉक्स ऑफिस पर 8 करोड़ का वर्ल्डवाइड कलेक्शन किया था.

फिल्म से जुड़ी बातें जानें

फिल्म की कहानी एक अलग तरह की थी और इस तरह की फिल्म को आमतौर पर सोसाइटी एक्सेप्ट नहीं करती है. फिर भी फिल्म को अच्छा रिस्पॉन्स मिला था.

महत्वपूर्ण बातें

  1. फिल्म में दिखाए गए लव मेकिंग सीन को लेकर मनीषा ने शिकायत भी की थी. डायरेक्टर का कहना था कि उन्होंने मनीषा को बताकर ये सीन शूट किए थे.
  2. फिल्म में लीड एक्ट्रेस मनीषा कोईराला थी. कई लव मेकिंग सीन शूट किए गए थे. असल में फिल्म के डायरेक्टर ने उन सीन को मनीषा की बॉडी डबल के साथ शूट किया था.
  3. 2002 के समय की मॉडल जो मनीषा कोईराला जैसी पर्सनैलिटी रखती थीं. उन्होंने मनीषा की बॉडी डबल का रोल किया था, उन्हें इंडस्ट्री में खास पहचान नहीं मिली थी.
  4. इस फिल्म का सीक्वल साल 2012 में बना था लेकिन वो फ्लॉप रहा था.
Published by
By HelloCities24

लेटेस्ट न्यूज