33.6 C
Delhi
Friday, September 5, 2025
- Advertisment -

Priyanka Gandhi Nomination: 1.15 करोड़ का सोना, 29 लाख की चांदी और 8 लाख की कार, जानें कितनी संपत्ति की हैं मालकिन प्रियंका गांधी

- Advertisement -

Priyanka Gandhi Nomination: कांग्रेस नेता प्रियंका गांधी ने आज 23 अक्तूबर 2024 बुधवार को केरल के वायनाड से अपना नामांकन दाखिल किया. इस दौरान उनके साथ मां सोनिया गांधी, लोकसभा में विपक्ष के नेता राहुल गांधी और कांग्रेस अध्यक्ष मल्लिकार्जुन खरगे मौजूद रहे.

Priyanka Gandhi Property: कांग्रेस महासचिव प्रियंका गांधी वाड्रा ने बुधवार को वायनाड लोकसभा सीट से पार्टी के उम्मीदवार के तौर पर नामांकन दाखिल करके अपनी चुनावी पारी का आगाज किया और इस मौके पर कहा कि उनके पास राजनीति में 35 साल का अनुभव है. नामांकन के दौरान उन्होंने अपनी संपत्ति भी घोषित की. जिसमें उन्होंने बताया कि उनके पास 1.15 करोड़ का सोना और 8 लाख की कार है. 

प्रियंका गांधी सबसे पहले सुबह करीब 11.45 बजे वायनाड के कलपेट्टा में विशाल रोड शो में भी शामिल हुईं. इसके बाद नामांकन दाखिल की है. वायनाड में 13 नवंबर को मतदान होगा और मतगणना 23 नवंबर को होगी.

राजनीति में 35 साल का अनुभव है

नामांकन के मौके पर कांग्रेस महासचिव प्रियंका गांधी वाड्रा ने कहा कि उनके पास राजनीति में 35 साल का अनुभव है. क्योंकि वह 1989 में अपने पिता राजीव गांधी के साथ 17 साल की उम्र में पहली बार चुनाव प्रचार अभियान में शामिल हुई थीं.

जानें, कितनी संपत्ति है प्रियंका गांधी के पास ?

प्रियंका गांधी ने शपथपत्र में अपनी संपत्ति का जिक्र की है. इसमें उन्होंने बताया है कि 1 करोड़ 15 लाख रुपये का सोना और 29 लाख की चांदी उनके पास है. उन्होंने 4 करोड़ 24 लाख की चल संपत्ति घोषित की है. 52 हजार रुपए कैश, 2 करोड़ 24 लाख का मिचुअल फंड, बैंक खातों में करीब 3 लाख 60 हजार रुपये, पीपीएफ खाते में 17 लाख 38 हजार रुपये, एक हॉन्डा सीआरवी कार, जिसकी कीमत 8 लाख रुपये है. इसे पति ने गिफ्ट किया है. इसके अलावा, प्रियंका गांधी ने चुनाव आयोग को दिए हलफनामे में बताया कि उनके ऊपर तीन मुकदमे चल रहे हैं. इसमें धारा 420, 469, 188, 269, 270, 9 और 51 के तहत मामले दर्ज हैं. दो मामले उत्तर प्रदेश के हैं और एक मध्य प्रदेश का है. 

इसके अलावा, प्रियंका गांधी के पास हिमाचल प्रदेश के शिमला में 5 करोड़ 63 लाख 99 हजार रुपये का एक मकान भी है. प्रियंका गांधी के पास 2 करोड़ 10 लाख 13 हजार 598 रुपये की खेती वाली जमीन है, जो दिल्‍ली के पास गांव सुल्‍तानपुर महरोली में है और इसमें उनके भाई राहुल गांधी का भी हिस्‍सा है.

किस बैंक में कितने रुपये जमा है?

प्रियंका गांधी ने अपनी संपत्ति का जो ब्यौरा दिया है उसके मुताबिक, एचडीएफसी बैंक, दिल्‍ली ब्रांच में 2 लाख 80 हजार 953 रुपये, यूको बैंक, दिल्‍ली ब्रांच में 80 हजार 399 रुपये और केनरा बैंक शाम केरला ब्रांच में 5 हजार 929 रुपये जमा हैं. उनकी अचल संपत्ति 7 करोड़ 74 लाख 12 हजार 598 रुपये की है. 

HelloCities24
HelloCities24
HelloCities24 हिंदी में ब्रेकिंग न्यूज, पॉलिटिक्स, बॉलीवुड, खेल और मनोरंजन से जुड़ी ताजा खबरें लाता है. अपने शहर की बड़ी खबरें सबसे पहले पाएं HelloCities24 पर — भरोसेमंद हिंदी न्यूज प्लेटफॉर्म.
संबंधित खबरें

जरूर पढ़ें

- Advertisment -
Patna
overcast clouds
33 ° C
33 °
33 °
57 %
2.1kmh
100 %
Fri
33 °
Sat
36 °
Sun
36 °
Mon
35 °
Tue
34 °

ट्रेंडिंग टॉपिक्स

- Advertisment -

अन्य खबरें