29.4 C
Delhi
Saturday, July 19, 2025
- Advertisment -

Gold Smuggling: नेपाल पुलिस ने दो भारतीय नागरिक को 8 किलो सोना के साथ पकड़ा, जानें कितनी आंकी गयी कीमत?

Gold Smuggling: भारत से नेपाल में इन दिनों सोने की तस्करी जोर-शोर से जारी है. दीपावली और आगामी लगन को देखते हुए सोने की तस्करी तेज हो गई है. नेपाल पुलिस ने दो भारतीय नागरिक को 8 किलो 243 ग्राम 970 मिली ग्राम सोना के साथ पकड़ा है. सोना की कीमत 11.43 करोड़ आंकी गयी है.

Gold Smuggling: भारत से नेपाल में इन दिनों सोने की तस्करी कुछ ज्यादा ही बढ़ गयी है. दीपावली और आगामी लगन को देखते हुए सोने की तस्करी तेज हो गयी है. हाल के दिनों में सोने की तस्करी के मामले में यह बड़ी बरामदगी है. दरअसल, नेपाल पुलिस ने दो भारतीय नागरिक को 8 किलो 243 ग्राम 970 मिली ग्राम सोना के साथ पकड़ा है. सोना की कीमत 11.43 करोड़ आंकी गयी है. रक्सौल बॉर्डर से करीब 60 किलो मीटर दूर रातो माटी चेक पोस्ट पर तस्करी के सोने की बड़ी खेप जब्त हुई है. नेपाल पुलिस ने वीरगंज काठमांडू मार्ग पर वाहन जांच के क्रम में यह बरामदगी की है.

महाराष्ट्र के हैं दोनों तस्कर

नेपाल के मकवानपुर के हेतौड़ा स्थित रातोमाटी पुलिस चेकपोस्ट पर मकवानपुर के एसपी के नेतृत्व में गुप्त सूचना पर दशहरा-दीपावली पर तस्करी रोकने के लिए अभियान चलाया गया. एसपी विश्व राज खड़का ने बताया कि विशेष सूचना पर शनिवार की अलसुबह 3 बजे चलाए गए अभियान में सोने की खेप के साथ भारत के महाराष्ट्र के सांगली जिला, दिघंची थाना अन्तर्गत पुजारवाड़ी निवासी अभिषेक अजिनाथ कुटी (25) व राहुल भिट्टिहाल (27) को पकड़ा गया है.

हांगकांग में बैठे सिंडिकेट चीफ से तस्कर की डायरेक्ट बात होने की आशंका

एसपी विश्वराज खड़का के अनुसार दोनों बिहार के रास्ते मधेश प्रदेश की राजधानी जनकपुर आए और वहां से यात्री बस से बारा जिले के पथलैया पहुंचे. इसके बाद वे सोने की खेप के साथ स्कूटी पर हेतौडा की ओर जा रहे थे. उन्होंने बताया कि प्रारंभिक अनुसंधान में सामने आया है कि दोनों काठमांडू की गौशाला में सोने की खेप की डिलिवरी करने जा रहे थे. जांच में सामने आया है कि इससे पहले भी वे 2 किलो सोना काठमांडू पहुंचा चुके हैं. उनके तार हांगकांग से जुड़े हुए हैं और वहां बैठे सिंडिकेट चीफ से उनकी डायरेक्ट बात होने की आशंका है. बताया जाता है कि कुछ दिन पहले भी सोना बरामद हुआ था.

- Advertisement -

हिंदी समाचार, ब्रेकिंग न्यूज हिंदी में सबसे पहले पढ़ें एचसी24 न्यूज़ पर. सबसे विश्वसनीय हिंदी न्यूज वेबसाइट एचसी24 न्यूज़ लाइव पर पढ़ें बॉलीवुड, पॉलिटिक्स, खेल, मनोरंजन से जुड़ी खबरें.

संबंधित खबरें
- Advertisment -

जरूर पढ़ें

- Advertisment -
Patna
broken clouds
36.6 ° C
36.6 °
36.6 °
43 %
3.7kmh
82 %
Sat
38 °
Sun
37 °
Mon
39 °
Tue
41 °
Wed
41 °

ट्रेंडिंग टॉपिक्स

- Advertisment -

अन्य खबरें

- Advertisment -
Close