26.4 C
Delhi
Saturday, July 19, 2025
- Advertisment -

Bhagalpur News : नगर आयुक्त को विदाई देने के लिए एक ही कार्यालय में 02 अलग-अलग समारोह

Bhagalpur News : भागलपुर में नगर आयुक्त नितिन कुमार सिंह का स्थानांतरण हो गया है. उनको विदाई देने के लिए सोमवार को दो अलग-अलग समारोह आयोजित हुई. यह चर्चा का विषय बना रहा. निगम कर्मियों ने अलग समारोह की, तो पार्षदों ने अलग से उन्हें विदाई दी गयी.

Bhagalpur News : नगर आयुक्त को विदाई देने के लिए एक ही कार्यालय में 02 अलग-अलग समारोह nigam 2

Bhagalpur News : नगर आयुक्त नितिन कुमार सिंह को विदाई दी गयी. उनकी विदाई चर्चा का विषय बना रहा है. दरअसल, एक ही कार्यालय में दो अलग-अलग समारोह का आयोजन हुआ. नगर निगम कर्मचारी संघ ने अलग से तो वहीं डिप्टी मेयर सलाहउद्दीन अहसन के नेतृत्व में पार्षदों ने अलग से विदाई दी. नगर निगम कर्मचारी संघ के अध्यक्ष विकास हरि के नेतृत्व में कर्मचारियों ने विदाई दी. समारोह में नगर आयुक्त ने कहा कि सरकारी नाैकरी में यह चलते रहता है. यह रूटीन प्रक्रिया है, इस माैके पर उप नगर आयुक्त राजेश कुमार पासवान, सिटी मैनेजर विनय कुमार यादव, ओएस माे. रेहान, विकास हरि, आदित्य जायसवाल, अजय शर्मा, जयप्रकाश यादव, पंकज कुमार, राकेश भारती, देवेंद्र वर्मा, मनाेज चाैधरी, हसन खान व अन्य थे.

मेयर डॉ बसुंधरा लाल नहीं पहुंची.

विदाई समारोह में मेयर डा बसुंधरा लाल नहीं पहुंची. इसमें सिर्फ डिप्टी मेयर थे और उनके ही नेतृत्व में पार्षदों ने विदाई दी. डिप्टी मेयर ने कहा कि बहुत कम समय में इनका कार्यकाल बेहतर रहा. वार्ड 14 के पार्षद अनिल कुमार पासवान ने कहा कि आठ माह के कार्यकाल में तीन माह लाेकसभा चुनाव में बीत गया.

निगम के मुख्य गेट तक बिछाया गया था रेड कारपेट

विदाई समाराेह के लिए निगम परिसर में कर्मचारी यूनियन की ओर से रेड कारपेट बिछाया था. यह निगम के मुख्य भवन से मुख्य गेट तक बिछा था. सभागार में कर्मचारियाें से बातचीत में नगर आयुक्त ने कहा कि काम का अनुभव अच्छा रहा. इस दाैरान हमने किसी कर्मचारी काे डांट भी दिया है तो उसे दिल से नहीं लेना है. हम लाेगाें काे भी ट्रेनिंग में सीनियर कहते थे कि जबतक सीनियराें की डांट नहीं पड़ेगी, सीख नहीं सकेंगे.

- Advertisement -

हिंदी समाचार, ब्रेकिंग न्यूज हिंदी में सबसे पहले पढ़ें एचसी24 न्यूज़ पर. सबसे विश्वसनीय हिंदी न्यूज वेबसाइट एचसी24 न्यूज़ लाइव पर पढ़ें बॉलीवुड, पॉलिटिक्स, खेल, मनोरंजन से जुड़ी खबरें.

संबंधित खबरें
- Advertisment -

जरूर पढ़ें

- Advertisment -
Patna
overcast clouds
33.5 ° C
33.5 °
33.5 °
54 %
3.6kmh
100 %
Sat
38 °
Sun
37 °
Mon
39 °
Tue
41 °
Wed
41 °

ट्रेंडिंग टॉपिक्स

- Advertisment -

अन्य खबरें

- Advertisment -
Close