27.3 C
Delhi
Thursday, July 24, 2025
- Advertisment -

Breaking News : बिहार के यात्रियों के लिए खुशखबरी, पूजा स्पेशल बनकर चलेगी 04 जोड़ी स्पेशल ट्रेनें, सुखद होगी यात्रा

Pooja Special Train : त्योहार के दौरान यात्रियों की अतिरिक्त भीड़ के मद्देनजर उनको सुगम आवागमन की सुविधा मुहैया कराने के लिए रेलवे द्वारा पटना एवं दानापुर से आनंद विहार के लिए और पटना से थावे के लिए चलायी जा रही स्पेशल ट्रेन का परिचालन विस्तार करते हुए पूजा स्पेशल के रूप में चलाने का निर्णय लिया गया है.

Pooja Special Train : यात्रियों की भीड़ को नियंत्रित करने और सुगम आवागमन के लिए रेलवे ने महत्वपूर्ण फैसला लिया है. पटना एवं दानापुर से आनंद विहार के लिए और पटना से थावे के लिए चलायी जा रही स्पेशल ट्रेन का परिचालन विस्तार करते हुए रेलवे ने पूजा स्पेशल के रूप में चलाने का निर्णय लिया गया है. इससे वेटिंग टिकटों की संख्या में कमी आयेगी.

पटना-आनंद विहार-पटना सुपरफास्ट एक्सप्रेस स्पेशल (सप्ताहिक)

अब गाड़ी संख्या 02391 पटना-आनंद विहार सुपरफास्ट एक्सप्रेस स्पेशल अब 05 अक्टूबर, 2024 से 09 नवंबर, 2024 तक प्रत्येक शनिवार को पटना से एवं गाड़ी संख्या 02392 आनंद विहार-पटना सुपरफास्ट एक्सप्रेस स्पेशल 06अक्टूबर, 2024 से 10 नवंबर,2024 तक प्रत्येक रविवार को आनंद विहार से चलायी जायेगी. बता दें कि गाड़ी संख्या 02391 पटना-आनंद विहार सुपरफास्ट एक्सप्रेस स्पेशल पटना से 22.20 बजे प्रस्थान कर एवं विभिन्न स्टेशनों पर रुकते हुए अगले दिन दोपहर 3.00 बजे आनंद विहार पहुंचती है. वापसी में, गाड़ी संख्या 02392 आनंद विहार-पटना सुपरफास्ट एक्सप्रेस स्पेशल दिनांक आनंद विहार से रात 11.20 बजे प्रस्थान कर विभिन्न स्टेशनों पर रुकते हुए अगले दिन शाम 5.20 बजे पटना पहुंचती है. अप एवं डाउन दिशा में यह ट्रेन दानापुर, आरा, बक्सर, पंडित दीन दयाल उपाध्याय जंक्शन, प्रयागराज जं, कानपुर सेंट्रल स्टेशनों पर रुक रही है. इस स्पेशल में द्वितीय वातानुकूलित श्रेणी के 02 कोच, तृतीय वातानुकूलित श्रेणी के 04 कोच, शयनयान श्रेणी के 12 कोच एवं साधारण श्रेणी के 03 कोच हैं.

पटना-आनंद विहार-पटना सुपरफास्ट एक्सप्रेस स्पेशल (सप्ताह में दो दिन)

गाड़ी संख्या 03255 पटना-आनंद विहार सुपरफास्ट एक्सप्रेस स्पेशल 03 अक्टूबर, 2024 से 14 नवंबर, 2024 तक प्रत्येक गुरुवार एवं रविवार को पटना से एवं गाड़ी संख्या 03256 आनंद विहार-पटना सुपरफास्ट एक्सप्रेस स्पेशल दिनांक 04 अक्तूबर, 2024 से 15 नवंबर, 2024 तक प्रत्येक शुक्रवार एवं सोमवार को आनंद विहार से चलायी जायेगी. बता दें कि गाड़ी संख्या 03255 पटना-आनंद विहार सुपरफास्ट एक्सप्रेस स्पेशल पटना से रात 10.20 बजे खुलकर अगले दिन दोपहर 3.00 बजे आनंद विहार पहुंचती है. वापसी में, गाड़ी संख्या 03256 आनंद विहार-पटना सुपरफास्ट एक्सप्रेस स्पेशल आनंद विहार से रात 11.20 बजे प्रस्थान कर विभिन्न स्टेशनों पर रुकते हुए अगले दिन शाम 5.20 बजे पटना पहुंचती है. अप एवं डाउन दिशा में यह ट्रेन दानापुर, आरा, बक्सर, पंडित दीन दयाल उपाध्याय जंक्शन, प्रयागराज जंक्शन, कानपुर सेंट्रल स्टेशनों पर रुकती है. इस स्पेशल में द्वितीय वातानुकूलित श्रेणी के 01 कोच, तृतीय वातानुकूलित श्रेणी के 04 कोच, तृतीय इकॉनोमी वातानुकूलित श्रेणी के 05 कोच, शयनयान श्रेणी के 08 कोच एवं साधारण श्रेणी के 03 कोच हैं.

दानापुर-आनंद विहार-दानापुर सुपरफास्ट एक्सप्रेस स्पेशल (सप्ताहिक)

गाड़ी संख्या 03257 दानापुर-आनंद विहार सुपरफास्ट एक्सप्रेस स्पेशल 06 अक्टूबर, 2024 से 10 नवंबर, 2024 तक प्रत्येक रविवार को दानापुर से तथा गाड़ी संख्या 03258 आनंद विहार-पटना सुपरफास्ट एक्सप्रेस स्पेशल 07 अक्तूबर, 2024 से 11 नवंबर, 2024 तक प्रत्येक सोमवार को आनंद विहार से चलायी जायेगी.
बता दें कि गाड़ी संख्या 03257 दानापुर-आनंद विहार सुपरफास्ट एक्सप्रेस स्पेशल दानापुर से 07.30 बजे खुलकर अगले दिन 00.30 बजे आनंद विहार पहुंचती है. वापसी में, गाड़ी संख्या 03258 आनंद विहार-पटना सुपरफास्ट एक्सप्रेस स्पेशल आनंद विहार से 05.00 बजे प्रस्थान कर विभिन्न स्टेशनों पर रुकते हुए उसी दिन रात 08.45 बजे दानापुर पहुंचती है. अप एवं डाउन दिशा में यह ट्रेन आरा, बक्सर, पंडित दीन दयाल उपाध्याय जंक्शन, प्रयागराज जंक्शन कानपुर सेंट्रल स्टेशनों पर रुक रही है. इस स्पेशल में द्वितीय वातानुकूलित श्रेणी के 01 कोच, तृतीय वातानुकूलित श्रेणी के 03 कोच, शयनयान श्रेणी के 11 कोच एवं साधारण श्रेणी के 03 कोच हैं.

पटना-थावे-पटना एक्सप्रेस स्पेशल (प्रतिदिन)

गाड़ी संख्या 03215 पटना-थावे एक्सप्रेस स्पेशल 01 अक्टूबर, 2024 से 31 दिसंबर,2024 तक प्रतिदिन पटना से एवं गाड़ी संख्या 03216 थावे-पटना एक्सप्रेस स्पेशल दिनांक 01. अक्तूबर, 2024 से 31 दिसंबर, 2024 तक प्रतिदिन थावे से परिचालित की जायेगी. बता दें कि गाड़ी संख्या 03215 पटना-थावे एक्सप्रेस स्पेशल पटना से 12.10 बजे खुलकर उसी दिन शाम 05.40 बजे थावे पहुंचती है. वापसी में, गाड़ी संख्या 03216 थावे-पटना एक्सप्रेस स्पेशल थावे से शाम 06.25 बजे प्रस्थान कर विभिन्न स्टेशनों पर रुकते हुए उसी दिन 23.45 बजे पटना पहुंचती है. यह स्पेशल अप एवं डाउन दिशा में फुलवारीशरीफ, पाटलिपुत्र, दिघवारा के रास्ते परिचालित की जा रही है.

- Advertisement -

हिंदी समाचार, ब्रेकिंग न्यूज हिंदी में सबसे पहले पढ़ें एचसी24 न्यूज़ पर. सबसे विश्वसनीय हिंदी न्यूज वेबसाइट एचसी24 न्यूज़ लाइव पर पढ़ें बॉलीवुड, पॉलिटिक्स, खेल, मनोरंजन से जुड़ी खबरें.

संबंधित खबरें
- Advertisment -

जरूर पढ़ें

- Advertisment -
Patna
overcast clouds
37.1 ° C
37.1 °
37.1 °
38 %
1.4kmh
100 %
Wed
37 °
Thu
40 °
Fri
38 °
Sat
34 °
Sun
34 °

ट्रेंडिंग टॉपिक्स

- Advertisment -

अन्य खबरें

- Advertisment -
Close