32.7 C
Delhi
Friday, July 25, 2025
- Advertisment -

Dibrugarh Train Accident : चंडीगढ़-डिब्रूगढ़ एक्सप्रेस हादसे में 3 की मौत, पीड़ितों ने बयां किया दर्द, ताजा अपडेट यहां

Dibrugarh Train Accident: उत्तर प्रदेश के गोंडा जिले में गुरुवार (18 जुलाई) को चंडीगढ़-डिब्रूगढ़ एक्सप्रेस हादसे में तीन लोगों की जान चली गयी. जबकि, 30 लोग घायल हुए.  ट्रेन के 8 डिब्बे मोतीगंज और झिलाही रेलवे स्टेशनों के बीच पटरी से उतर गये थे.

Dibrugarh Train Accident : चंडीगढ़-डिब्रूगढ़ एक्सप्रेस हादसे में 3 की मौत, पीड़ितों ने बयां किया दर्द, ताजा अपडेट यहां Dibrugarh Express Train Accident 1
Dibrugarh Train Accident

Dibrugarh Train Accident : ट्रेन दुर्घटना यूपी के गोंडा-गोरखपुर रेल खंड पर मोतीगंज और झिलाही रेलवे स्टेशन के बीच हुआ. जहां चंडीगढ़-डिब्रूगढ़ एक्सप्रेस के 8 डिब्बे पटरी से उतर गए. यात्रियों को निकालने के लिए रेस्क्यू ऑपरेशन पूरा हो चुका है और ट्रैक को साफ करने का काम किया जा रहा है. इस हादसे की वजह से इस रूट पर चलने वाली 13 ट्रेनें प्रभावित हुई हैं. जिनमें से 2 को रद्द किया गया, जबकि 11 ट्रेनों के रूट बदले गए. गोंडा की डीएम नेहा शर्मा ने कहा, “मृतकों की संख्या बढ़कर 3 हो गई है, जबकि घायलों की संख्या 30 हो गई है.” हालांकि, जिलाधिकारी नेहा शर्मा ने इस घटना में पहले चार लोगों की मौत की पुष्टि की थी. हादसे के बाद इस रूट पर चलने वाले ट्रेनों को डायवर्ट या कैंसिल कर दिया गया है.  

पीड़ितों ने दर्द बयां किया

रेल हादसे के पीड़ित ने बताया कि इस एक्सीडेंट में मेरे बच्चे का हाथ टूट गया है. पत्नी के अंगुली में फ्रैक्चर है. मेरे पैर में चोट लगी है. डॉक्टर ने बताया है कि दो-चार दिनों में सब ठीक हो जायेगा. एक अन्य पीड़ित यूपी गोरखपुर के रहने वाले ने बताया कि मैं अपने भाई और दोस्त के साथ ट्रेन में था. हादसे में भाई घायल हो गया है और उसका कंधा टूट गया है और सिर में भी चोट आयी है.

मुआवजे का ऐलान

रेलवे ने मृतकों और घायलों के लिए मुआवजे का भी ऐलान किया. रेल मंत्रालय ने जानकारी देते हुए बताया कि मृतकों के परिवार को 10 लाख रुपये, गंभीर रूप से घायलों को 2.5 लाख रुपये और मामूली रूप से घायलों को 50,000 रुपये की अनुग्रह राशि देने की घोषणा की गई है. सीआरएस जांच के अलावा, उच्च स्तरीय जांच के आदेश दिए गए हैं.

चिकित्सा अधीक्षक ने कहा-8 मरीज अस्पताल में एडमिट

गोंडा के चिकित्सा अधीक्षक एम डब्लू खान ने कहा कि हमारे पास 12 मरीज लाए गए थे, इसमें से 4 की स्थिति गंभीर थी. एक मरीज के पैर में क्रश इंजरी थी, जिसका पैर काटना पड़ा. बाकी तीन मरीजों को हेड इंजरी थी, उनको प्राथमिक उपचार के बाद लखनऊ रेफर किया गया है. हालांकि, 8 अभी हमारे अस्पताल में है.

हादसे में घायल 30 लोग

राहत आयुक्त जी.एस. नवीन कुमार ने बताया कि घायलों में से 30 लोगों को मामूली चोटें आई हैं, जबकि पांच गंभीर रूप से घायल थे. उनमें से 25 लोगों का मनकापुर के सामुदायिक स्वास्थ्य केन्द्र में उपचार किया जा रहा है.

लोको पायलट का दावा- एक्सीडेंट से पहले सुना धमाका  

ट्रेन के लोको पायलट ने दावा किया है कि उन्होंने हादसे से पहले धमाके के आवाज सुनी थी. रेलवे के सूत्रों के मुताबिक लोको पायलट ने ये दावा किया है.

- Advertisement -

हिंदी समाचार, ब्रेकिंग न्यूज हिंदी में सबसे पहले पढ़ें एचसी24 न्यूज़ पर. सबसे विश्वसनीय हिंदी न्यूज वेबसाइट एचसी24 न्यूज़ लाइव पर पढ़ें बॉलीवुड, पॉलिटिक्स, खेल, मनोरंजन से जुड़ी खबरें.

संबंधित खबरें
- Advertisment -

जरूर पढ़ें

- Advertisment -
Patna
heavy intensity rain
35.9 ° C
35.9 °
35.9 °
45 %
3.3kmh
76 %
Fri
39 °
Sat
35 °
Sun
36 °
Mon
35 °
Tue
31 °

ट्रेंडिंग टॉपिक्स

- Advertisment -

अन्य खबरें

- Advertisment -
Close