26.1 C
Delhi
Monday, October 13, 2025
- Advertisment -

ब्रेकिंग वीडियो

7 October Top News: बिहार में चुनावी रण की शुरुआत, CJI पर हमले से देश में नाराजगी — पढ़ें मंगलवार की 20 बड़ी खबरें एक साथ

7 October Top News : 7 अक्टूबर की सुबह देश और दुनिया की बड़ी खबरों से भरी रही. बिहार विधानसभा चुनाव की तारीखों के ऐलान के साथ सियासी माहौल गर्म हो गया है. वहीं सुप्रीम कोर्ट में CJI बी.आर. गवई पर हुए हमले के प्रयास ने पूरे देश को हिला दिया. बंगाल में बीजेपी नेताओं पर हमला और जयपुर में अस्पताल हादसे ने चिंता बढ़ाई है. पढ़ें मंगलवार की 20 टॉप न्यूज जो आज सुर्खियों में हैं.

- Advertisement -

7 October Top News: बिहार विधानसभा चुनाव की तारीखों के ऐलान के साथ प्रदेश में सियासी हलचल तेज हो गई है. 6 और 11 नवंबर को मतदान होगा, जबकि 14 नवंबर को मतगणना की जाएगी. वहीं सुप्रीम कोर्ट में CJI बी.आर. गवई पर हमले की कोशिश ने पूरे देश को झकझोर दिया है. बंगाल में बीजेपी नेताओं पर हुए हमले से भी तनाव बढ़ा है. आइए जानते हैं, मंगलवार सुबह की 20 बड़ी खबरें — एक नजर में।

1. बिहार में 6 और 11 नवंबर को मतदान, 14 नवंबर को नतीजे घोषित होंगे

चुनाव आयोग ने बिहार विधानसभा चुनाव की तारीखों का ऐलान कर दिया है. राज्य में दो चरणों में मतदान होगा — पहला 6 नवंबर और दूसरा 11 नवंबर को. मतगणना 14 नवंबर को की जाएगी. इसके साथ ही राजनीतिक दलों ने अपनी तैयारियां तेज कर दी हैं.

इसे भी पढ़ें-बिहार में चुनाव दो चरणों में — मतदान 6 व 9 नवंबर, मतगणना 14 नवंबर

2. खास रहने वाले हैं बिहार के 2025 के चुनाव

इस बार का बिहार विधानसभा चुनाव बेहद अहम माना जा रहा है. नेताओं ने मैदान संभाल लिया है और प्रत्याशी प्रचार में जुट चुके हैं. राजनीतिक विश्लेषकों का मानना है कि इसका असर बिहार के साथ-साथ बंगाल की राजनीति पर भी पड़ेगा.

3. सात राज्यों की आठ सीटों पर 11 नवंबर को उपचुनाव

मुख्य चुनावों के साथ ही सात राज्यों की आठ विधानसभा सीटों पर उपचुनाव की तारीखें भी घोषित कर दी गई हैं. 11 नवंबर को मतदान होगा और 14 नवंबर को नतीजे आएंगे.

4. पश्चिम बंगाल में बीजेपी नेताओं पर हमला

पश्चिम बंगाल में बीजेपी सांसद खगेन मुर्मू और विधायक शंकर घोष पर जानलेवा हमला हुआ. दोनों बाढ़ और भूस्खलन प्रभावित इलाकों का निरीक्षण करने पहुंचे थे, तभी भीड़ ने उन पर हमला कर दिया.

5. घाटशिला सीट पर भी होगा उपचुनाव

बिहार चुनाव के साथ ही झारखंड की घाटशिला विधानसभा सीट के लिए भी उपचुनाव की घोषणा की गई है. अनुसूचित जनजाति आरक्षित इस सीट पर 11 नवंबर को मतदान होगा. नामांकन प्रक्रिया 13 अक्टूबर से शुरू होगी.

6. झरिया मास्टर प्लान की निगरानी के लिए बनेगी समिति

केंद्र सरकार ने धनबाद जिले के झरिया क्षेत्र में कोयला खदानों की आग और पुनर्वास कार्यों की निगरानी के लिए एक नई समिति गठित करने का फैसला किया है. संशोधित झरिया मास्टर प्लान को तेजी से लागू किया जाएगा.

इसे भी पढ़ें- चुनाव से पहले AAP ने जारी की प्रत्याशियों की सूची, आयोग आज देगा आधिकारिक चुनाव तारीखें

7. नवोदय विद्यालय में एडमिशन की अंतिम तारीख आज

जवाहर नवोदय विद्यालय में 9वीं और 11वीं कक्षा में दाखिले की प्रक्रिया चल रही है. आवेदन करने की अंतिम तिथि आज यानी 7 अक्टूबर है. यह प्रवेश परीक्षा JNVST 2026 के लिए आयोजित की जा रही है. इच्छुक छात्र ऑनलाइन आवेदन कर सकते हैं.

8. एकलव्य स्कूल में 1 लाख सैलरी वाली सरकारी नौकरी का मौका

एकलव्य मॉडल रेजिडेंशियल स्कूल में नॉन-टीचिंग पदों पर 1620 रिक्तियां निकली हैं. आवेदन प्रक्रिया ऑनलाइन चल रही है और अंतिम तिथि 23 अक्टूबर 2025 तय की गई है. यह नौकरी 1 लाख रुपये तक की सैलरी के साथ शानदार अवसर मानी जा रही है.

9. कॉमेडी क्वीन भारती सिंह दूसरी बार मां बनने वालीं

कॉमेडियन भारती सिंह ने अपने पति हर्ष लिम्बाचिया के साथ तस्वीर साझा कर दूसरी प्रेग्नेंसी की घोषणा की है. फोटो में वे पहाड़ों के बीच बेबी बंप फ्लॉन्ट करती नजर आ रही हैं.

10. कोर्ट में CJI पर जूता फेंकने की कोशिश, आरोपी वकील निलंबित

सुप्रीम कोर्ट में सुनवाई के दौरान वकील राकेश किशोर ने CJI बी.आर. गवई पर जूता फेंकने की कोशिश की. सुरक्षाकर्मियों ने तुरंत उसे पकड़ लिया. इसके बाद वकील को तत्काल प्रभाव से निलंबित कर दिया गया.

11. महिला वर्ल्ड कप 2025: साउथ अफ्रीका ने न्यूजीलैंड को हराया

आईसीसी महिला विश्वकप में सोमवार को खेले गए मुकाबले में दक्षिण अफ्रीका ने न्यूजीलैंड को 6 विकेट से मात दी.

12. मुगल हरम की कहानियां: अमीरी के पीछे छिपे अंधेरे राज

मुगलिया सल्तनत अपनी ऐश्वर्य और ताकत के लिए प्रसिद्ध थी, लेकिन उसके महलों की रातें रहस्यमयी और गहरी कहानियों से भरी थीं.

13. हरमनप्रीत ने दिखाया दम, पाकिस्तान पर बड़ी जीत

महिला विश्वकप में भारत ने पाकिस्तान को 88 रनों से हराया. मैच के दौरान हरमनप्रीत कौर और पाक गेंदबाज नशरा संधू के बीच हुई नोकझोंक सुर्खियों में रही.

14. उत्तर बंगाल में भारी बारिश से तबाही, चाय बागान बर्बाद

भारी बारिश और भूस्खलन से उत्तर बंगाल में तबाही मची है. दार्जिलिंग में 29 से अधिक लोगों की मौत हो चुकी है और चाय की फसलें पूरी तरह नष्ट हो गई हैं.

15. आज 7 अक्टूबर को कई राज्यों में बैंक बंद रहेंगे

महर्षि वाल्मीकि जयंती और शरद पूर्णिमा के अवसर पर आज कई राज्यों में बैंकिंग सेवाएं बंद रहेंगी.

16. WhatsApp पर बिना नंबर बताए होगी चैटिंग

WhatsApp नया फीचर लाने जा रहा है, जिससे यूज़र बिना मोबाइल नंबर साझा किए चैट कर सकेंगे. यह फीचर Instagram के “यूज़रनेम चैट” जैसा होगा.

17. नजदीकी आधार केंद्र का पता करें मिनटों में

अगर आपको आधार अपडेट करवाना है, तो अब नजदीकी केंद्र का पता लगाना आसान हो गया है. कुछ क्लिक में आप जान सकेंगे कि आपके आसपास कौन से आधार केंद्र सक्रिय हैं.

18. जयपुर के अस्पताल में आग, छह लोगों की मौत

जयपुर के एसएमएस अस्पताल के ट्रॉमा सेंटर में आग लगने से छह लोगों की मौत हो गई. हादसे के बाद प्रशासन ने सभी सरकारी अस्पतालों की सुरक्षा जांच शुरू कर दी है.

19. चिकित्सा के नोबेल पुरस्कार की घोषणा, तीन वैज्ञानिक सम्मानित

‘पेरिफेरल इम्यून टॉलरेंस’ पर शोध के लिए मैरी ई. ब्रुनको, फ्रेड रैमस्डेल और शिमॉन साकागुची को 2025 का चिकित्सा नोबेल पुरस्कार दिया गया है.

20. फ्रांस के प्रधानमंत्री सेबेस्तियन लेकोर्नू ने दिया इस्तीफा

फ्रांस में राजनीतिक संकट गहराता जा रहा है. नए प्रधानमंत्री सेबेस्तियन लेकोर्नू ने पदभार संभालने के कुछ ही दिनों बाद इस्तीफा दे दिया.

इसे भी पढ़ें-

इंटर में दाखिला लेने वाले छात्रों के लिए रजिस्ट्रेशन की अंतिम तारीख घोषित

SSC ने लागू की सख्त नियमावली; परीक्षा में गड़बड़ी करने पर होगी कार्रवाई, जानें नई गाइडलाइन

- Advertisement -
HelloCities24
HelloCities24
HelloCities24 हिंदी में ब्रेकिंग न्यूज, पॉलिटिक्स, बॉलीवुड, खेल और मनोरंजन से जुड़ी ताजा खबरें लाता है. अपने शहर की बड़ी खबरें सबसे पहले पाएं HelloCities24 पर — भरोसेमंद हिंदी न्यूज प्लेटफॉर्म.
संबंधित खबरें

जरूर पढ़ें

- Advertisment -
Patna
haze
27 ° C
27 °
27 °
61 %
2.1kmh
0 %
Mon
27 °
Tue
30 °
Wed
30 °
Thu
31 °
Fri
31 °

ट्रेंडिंग टॉपिक्स

- Advertisment -

अन्य खबरें

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here