35.1 C
Delhi
Tuesday, September 9, 2025
- Advertisment -

ब्रेकिंग वीडियो

Vice Presidential Election: राधाकृष्णन या रेड्डी – कौन होंगे देश के अगले उप राष्ट्रपति? 9 सितंबर को होगा फैसला

Vice Presidential Election: देश का अगला उप राष्ट्रपति तय करने के लिए 9 सितंबर को सांसद मतदान करेंगे. राधाकृष्णन और रेड्डी के बीच मुकाबला तय है.

- Advertisement -

Vice Presidential Election: देश के 17वें उप राष्ट्रपति पद के लिए मतदान मंगलवार 9 सितंबर को सुबह 10 बजे से शुरू होकर शाम 5 बजे तक चलेगा. नतीजे मंगलवार देर शाम तक आने की संभावना है. राज्यसभा महासचिव पीसी मोदी के अनुसार उप राष्ट्रपति चुनाव का मतदान संसद भवन के कमरा एफ-101, वसुधा में होगा.

उप राष्ट्रपति चुनाव में हिस्सा लेंगे 788 सांसद

निर्वाचक मंडल में राज्यसभा के 233 निर्वाचित सदस्य (वर्तमान में पांच सीटें रिक्त), 12 मनोनीत सदस्य और लोकसभा के 543 निर्वाचित सदस्य (एक सीट रिक्त) शामिल हैं. इस प्रकार कुल 788 सांसद इस चुनाव में मतदान करेंगे.

दक्षिण भारत के उम्मीदवारों की टक्कर

इस बार दोनों उम्मीदवार दक्षिण भारत से हैं. एनडीए उम्मीदवार राधाकृष्णन तमिलनाडु से हैं, जबकि विपक्षी संयुक्त उम्मीदवार सुदर्शन रेड्डी तेलंगाना से हैं. हाल ही में जगदीप धनखड़ ने स्वास्थ्य कारणों से उप राष्ट्रपति पद से इस्तीफा दे दिया था, जिसके कारण यह चुनाव हो रहा है.

इसे भी पढ़ें-2 घंटे का सफर अब सिर्फ 40 मिनट में, NCR वालों को मिला पीएम मोदी का तोहफा

आंकड़ों के मुताबिक NDA उम्मीदवार का पलड़ा भारी

विभिन्न दलों के समर्थन के आधार पर आंकड़ों के अनुसार एनडीए उम्मीदवार को बढ़त माना जा रहा है. हालांकि रेड्डी लगातार यह जताकर अपनी दावेदारी मजबूत करने का प्रयास कर रहे हैं कि यह चुनाव सिर्फ उप राष्ट्रपति चुनने तक सीमित नहीं, बल्कि भारत की भावना से जुड़ा है.

मतदान से पहले विपक्ष और NDA की तैयारियां

चुनाव से एक दिन पहले विपक्षी सांसदों ने बैठक कर एकजुटता दिखाई और ‘मॉक’ मतदान में हिस्सा लिया ताकि उनके वोट वैध रहें. एनडीए सांसदों ने भी ‘मॉक’ मतदान के जरिए प्रक्रिया को समझा. इस बीच, बीजू जनता दल (BJD) ने यह तय किया कि उसके सांसद इस चुनाव में मतदान नहीं करेंगे.

एनडीए उम्मीदवार: सीपी राधाकृष्णन

राजग के उम्मीदवार राधाकृष्णन तमिलनाडु की प्रमुख ओबीसी जाति गौंडर से हैं और उनका आरएसएस से संबंध रहा है. 2023 में उन्हें झारखंड का राज्यपाल बनाया गया और जुलाई 2024 में महाराष्ट्र भेजा गया. उन्होंने 1998 और 1999 में कोयंबटूर से लोकसभा चुनाव जीते.

विपक्षी उम्मीदवार: सुदर्शन रेड्डी

सुदर्शन रेड्डी सुप्रीम कोर्ट के पूर्व न्यायाधीश और गोवा के पूर्व लोकायुक्त हैं. वह हैदराबाद स्थित अंतरराष्ट्रीय मध्यस्थता केंद्र के न्यासी बोर्ड के सदस्य भी रह चुके हैं. उन्होंने सुप्रीम कोर्ट सेवानिवृत्ति के बाद नक्सलियों के खिलाफ छत्तीसगढ़ के सलवा जुडूम को असंवैधानिक घोषित किया. विदेश में अवैध धन वापस लाने के लिए उन्होंने विशेष जांच दल (SIT) का गठन भी करवाया.

इसे भी पढ़ें-सीपी राधाकृष्णन एनडीए के उपराष्ट्रपति उम्मीदवार; पीएम मोदी ने दी बधाई

उपराष्ट्रपति चुनाव में विपक्ष की एंट्री, सुदर्शन रेड्डी होंगे चुनौती का चेहरा, खरगे ने किया ऐलान

HelloCities24
HelloCities24
HelloCities24 हिंदी में ब्रेकिंग न्यूज, पॉलिटिक्स, बॉलीवुड, खेल और मनोरंजन से जुड़ी ताजा खबरें लाता है. अपने शहर की बड़ी खबरें सबसे पहले पाएं HelloCities24 पर — भरोसेमंद हिंदी न्यूज प्लेटफॉर्म.
संबंधित खबरें

जरूर पढ़ें

Patna
scattered clouds
35.2 ° C
35.2 °
35.2 °
47 %
2.7kmh
30 %
Tue
37 °
Wed
36 °
Thu
35 °
Fri
32 °
Sat
34 °

ट्रेंडिंग टॉपिक्स

अन्य खबरें

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here