Rampurhat News: पूर्व रेलवे के हावड़ा मंडल में चल रहे ऑपरेशन रेल प्रहरी के तहत बड़ी सफलता हाथ लगी है. रामपुरहाट पोस्ट के आरपीएफ अधिकारियों ने शिकारीपाड़ा थाना पुलिस और जीआरपी के सहयोग से हत्या के प्रयास के आरोपी झारखंड निवासी बीरन महतो (20 वर्ष) को गिरफ्तार कर लिया.
ट्रेन से भागने की कोशिश, स्टेशन पर दबोचा गया
इसे भी पढ़ें-झारखंड के मंत्री हफीजुल हसन अस्पताल में भर्ती, स्वास्थ्य मंत्री बोले- अब खतरे से बाहर
जानकारी के मुताबिक, बीरन महतो 27 अगस्त 2025 को ट्रेन संख्या 13032 डाउन (जयनगर-हावड़ा एक्सप्रेस) से यात्रा कर रहा था. गुप्त सूचना के आधार पर आरपीएफ, जीआरपी और स्थानीय पुलिस की संयुक्त टीम ने रामपुरहाट स्टेशन पर ट्रेन पहुंचते ही जांच अभियान चलाया. इस दौरान आरोपी ने गिरफ्तारी से बचने के लिए भागने की कोशिश की, लेकिन सुरक्षाकर्मियों ने उसे मौके पर ही काबू में कर लिया.
पत्नी की हत्या के मामले में वांछित था आरोपी
पुलिस अधिकारियों ने बताया कि आरोपी बीरन महतो अपनी पत्नी की हत्या के आरोप में लंबे समय से फरार चल रहा था. उस पर हत्या के प्रयास का भी गंभीर मामला दर्ज है. फिलहाल उसे हिरासत में लेकर आगे की कानूनी कार्रवाई की जा रही है.
इसे भी पढ़ें-
RIMS 2 का नया नाम; अब शिबू सोरेन इंस्टीट्यूट ऑफ मेडिकल साइंसेज के रूप में होगा विकसित
काली कमाई का फर्दाफाश! ठेकेदारों से सालाना 2 करोड़ वसूलता था पीएलएफआई चीफ
झारखंड में नयी शराब नीति लागू, 1 सितंबर से निजी हाथों में होगी खुदरा बिक्री