31.2 C
Delhi
Thursday, August 28, 2025
- Advertisment -

ट्रंप ने कहा 24 घंटे में रोको, मोदी ने 5 घंटे में… – डोनाल्ड ट्रंप के दावे पर क्या बोले राहुल गांधी?

Rahul Gandhi Slams PM Modi on Trump Claims : डोनाल्ड ट्रंप ने दावा किया कि उन्होंने व्यापार और टैरिफ की धमकी देकर भारत-पाकिस्तान के बीच संघर्ष को रोकने में भूमिका निभाई. हालांकि, भारत ने इस दावे को बार-बार खारिज किया है और कहा कि किसी बाहरी दबाव में संघर्ष विराम नहीं हुआ.

Source :Twitter

Rahul Gandhi Slams PM Modi on Trump Claims: बिहार के मुजफ्फरपुर में कांग्रेस की ‘वोटर अधिकार यात्रा’ रैली के दौरान राहुल गांधी ने प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी पर गंभीर आरोप लगाया. उन्होंने कहा कि मोदी ने पाकिस्तान में स्थित आतंकी कैंपों पर भारत की कार्रवाई तुरंत रोक दी थी और यह कदम अमेरिका के पूर्व राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप के निर्देशों के तहत लिया गया.

राहुल गांधी ने ट्रंप के दावे पर क्या कहा

राहुल गांधी ने ट्रंप के बयान का हवाला देते हुए कहा, “ट्रंप ने दावा किया कि जब भारत-पाकिस्तान के बीच सैन्य संघर्ष चल रहा था, तो उन्होंने मोदी को फोन करके कहा कि जो भी कर रहे हो, उसे 24 घंटे के भीतर रोक दो. लेकिन नरेंद्र मोदी ने 24 घंटे नहीं, बल्कि केवल 5 घंटे में कार्रवाई रोक दी.”

ट्रंप ने फिर किया दावा: भारत-पाकिस्तान संघर्ष में उनका हस्तक्षेप

डोनाल्ड ट्रंप ने हाल ही में दोबारा कहा कि भारत-पाकिस्तान के बीच सैन्य टकराव के दौरान उन्होंने हस्तक्षेप किया और परमाणु युद्ध को टालने में भूमिका निभाई. उनके अनुसार, उन्होंने व्यापार और टैरिफ की धमकी देकर प्रधानमंत्री मोदी को संघर्ष रोकने के लिए मजबूर किया. ट्रंप ने व्हाइट हाउस की एक बैठक का हवाला देते हुए कहा, “मैंने मोदी और पाकिस्तान दोनों से कहा कि अगर युद्ध नहीं रोका गया तो हम व्यापार समझौते को रद्द कर देंगे और भारी टैरिफ लगाएंगे. नतीजा यह हुआ कि पांच घंटे में स्थिति नियंत्रण में आ गई.” ट्रंप का यह दावा अब तक कई बार सामने आ चुका है.

इसे भी पढ़ें-जम्मू-कश्मीर में वैष्णो देवी यात्रा पर भूस्खलन, 7 की मौत, 21 घायल

ट्रंप की मोदी और पाकिस्तान पर टिप्पणी

डोनाल्ड ट्रंप ने प्रधानमंत्री मोदी को ‘बेहतरीन नेता’ करार देते हुए कहा कि भारत और पाकिस्तान के बीच विवाद कई सदियों से विभिन्न रूपों में चलता आ रहा है. उन्होंने दावा किया कि उनके हस्तक्षेप के बाद पाकिस्तान पीछे हट गया. ट्रंप ने कहा, “मैंने पाकिस्तान से कहा कि यदि युद्ध नहीं रुका तो हम कोई व्यापार समझौता नहीं करेंगे और भारी टैरिफ लगाएंगे. देश परमाणु युद्ध की ओर बढ़ रहा था, जिसे मैं होने नहीं दे सकता था. नतीजा यह हुआ कि पांच घंटे के भीतर स्थिति शांत हो गई.”

ट्रंप के दावों का भारत ने खंडन किया

डोनाल्ड ट्रंप ने कहा कि भारत और पाकिस्तान के बीच विवाद बहुत पुराना है और यह सैकड़ों सालों से चलता आ रहा है. हालांकि, वास्तविकता यह है कि भारत और पाकिस्तान 1947 में ब्रिटिश शासन से स्वतंत्र होकर अलग-अलग राष्ट्र बने. उससे पहले दोनों एक ही देश थे.

भारत ने लगातार ट्रंप के दावों को खारिज किया है. भारत सरकार का कहना है कि पाकिस्तान के साथ संघर्ष विराम और गोलीबारी का समझौता दोनों देशों की सेनाओं के महानिदेशक (DGsMO) स्तर की बातचीत के बाद ही हुआ.

प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने संसद में स्पष्ट कर दिया था कि किसी भी विदेशी नेता का यह अधिकार नहीं है कि वह भारत को सैन्य कार्रवाई रोकने के लिए निर्देश दे. उन्होंने कहा कि ‘ऑपरेशन सिंदूर’ को रोकने का निर्णय पूरी तरह भारत की रणनीति और विवेक के तहत लिया गया, किसी बाहरी दबाव में नहीं.

इसे भी पढ़ें-

भारत की ताकत से हिला पाकिस्तान, स्वतंत्रता दिवस पर शहबाज ने किया ऐलान; हम बनाएंगे नई आर्मी कमांड

भारत पर क्यों ठोंका टैरिफ बम? क्या रूस से दोस्ती की मिली सजा

HelloCities24
HelloCities24
HelloCities24 हिंदी में ब्रेकिंग न्यूज, पॉलिटिक्स, बॉलीवुड, खेल और मनोरंजन से जुड़ी ताजा खबरें लाता है. अपने शहर की बड़ी खबरें सबसे पहले पाएं HelloCities24 पर — भरोसेमंद हिंदी न्यूज प्लेटफॉर्म.
संबंधित खबरें

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here

- Advertisment -

जरूर पढ़ें

- Advertisment -
Patna
broken clouds
28 ° C
28 °
28 °
71 %
2.7kmh
56 %
Wed
28 °
Thu
34 °
Fri
34 °
Sat
33 °
Sun
33 °

ट्रेंडिंग टॉपिक्स

- Advertisment -

अन्य खबरें

Close