No Entry 2: साल 2005 में रिलीज़ हुई फिल्म नो एंट्री ने बॉक्स ऑफिस पर धमाल मचाया था और फैंस के बीच बहुत लोकप्रिय हुई थी. अब इस फिल्म का सीक्वल ‘नो एंट्री 2’ जल्द ही दर्शकों के सामने आने वाला है, लेकिन इसमें ओजी कास्ट सलमान खान, अनिल कपूर और फरदीन खान नजर नहीं आएंगे. उनकी जगह नए चेहरे अर्जुन कपूर, दिलजीत दोसांझ और वरुण धवन को लिया गया है.
अनीस बज्मी ने साझा किया अपना दर्द
फिल्म के निर्देशक अनीस बज्मी ने इंडियन एक्सप्रेस को दिए इंटरव्यू में बताया कि ओजी स्टार्स के बिना सीक्वल बनाना उनके लिए कितना मुश्किल था. उन्होंने कहा, “मैं अक्सर सोचता रहता हूँ कि अनिल कपूर या सलमान खान के बिना ‘नो एंट्री 2’ कैसे बनेगा. मैं फरदीन खान को भी शामिल करना चाहता था. उन्हें फोन किया और उन्होंने तीन-चार महीने का समय मांगा. अपनी फिजीक की तस्वीर भेजकर मुझे इम्प्रेस किया, लेकिन कहावत है ना—होता वही है जो भाग्य में लिखा होता है.”
इसे भी पढ़ें-आयुष्मान-रश्मिका की ‘थामा’ ने मचाई सनसनी, दिवाली पर हिट होगी या फ्लॉप?
सीक्वल में बेस्ट देने की कोशिश
अनीस बज्मी ने आगे कहा कि ओजी स्टार्स न होने का दुख तो रहेगा, लेकिन टीम ने पूरी कोशिश की है कि वर्तमान कास्ट और कहानी से फिल्म दर्शकों को पसंद आए. उन्होंने कहा, “हालात जैसे भी हों, हम जो कर सकते थे, हमने कर दिया. इस चुनौतीपूर्ण दौर में अपना बेस्ट देना ही हमारा लक्ष्य है.”
नो एंट्री की यादें
पहली फिल्म ‘नो एंट्री’ में सलमान खान, अनिल कपूर, फरदीन खान, लारा दत्ता, ईशा देओल और सेलिना जेटली ने मुख्य भूमिकाएं निभाईं. यह फिल्म ब्लॉकबस्टर साबित हुई और अब सीक्वल की तैयारी में नए स्टार्स के साथ दर्शकों के लिए नए अनुभव का इंतजार है. बोनी कपूर ने भी कई बार बताया कि क्यों ओरिजनल कास्ट को शामिल नहीं किया गया.
इसे भी पढ़ें-
सैयारा की ब्लॉकबस्टर पर भावुक हुए बॉबी देओल, बोले – जैसे अपने बच्चे की जीत देखी
रजनीकांत की ‘कुली’ ने वॉर 2 को एडवांस बुकिंग में पछाड़ा, 16 करोड़ की कमाई
नेशनल अवॉर्ड्स में शाहरुख खान का जलवा, रानी मुखर्जी बनीं बेस्ट एक्ट्रेस, देखिए पूरी लिस्ट