Hanuma Vihari News: भारतीय टेस्ट क्रिकेट टीम के पूर्व बल्लेबाज हनुमा विहारी ने घरेलू क्रिकेट में बड़ा फैसला लेते हुए आंध्र प्रदेश से नाता तोड़ लिया है. आगामी 2025-26 सत्र में वह त्रिपुरा की ओर से खेलते नजर आएंगे. ईएसपीएन क्रिकइन्फो के मुताबिक, त्रिपुरा ने विहारी को एक साल के अनुबंध पर बतौर पेशेवर खिलाड़ी शामिल किया है. अनुबंध को आपसी सहमति से आगे भी बढ़ाया जा सकता है. विहारी ने कहा कि वह तीनों प्रारूपों में खेलने की ललक रखते हैं और इसी वजह से उन्होंने नई चुनौती को स्वीकार किया है.
आंध्र छोड़ने की वजह खुद बताई
31 वर्षीय हनुमा विहारी का आंध्र क्रिकेट संघ से पिछले सत्र के बाद विवाद हो गया था. उन्होंने साफ कहा कि राज्य संघ टी20 और वनडे प्रारूप में युवाओं को तरजीह दे रहा था. ऐसे में उनके लिए सीमित ओवर क्रिकेट खेलना लगभग असंभव हो गया. विहारी ने कहा, “मुझे लगा कि नए माहौल में जाकर खेलना ही बेहतर होगा. मैं अब भी मानता हूं कि खेल के तीनों प्रारूपों में खेलने की काबिलियत रखता हूं.”
राज्य संघ पर लगाया पक्षपात का आरोप
इसे भी पढ़ें-ऑस्ट्रेलिया सीरीज से पहले न्यूजीलैंड को चोट का झटका, चार स्टार खिलाड़ी टीम से बाहर
भारत की ओर से पिछली बार 2022 में टेस्ट खेलने वाले इस बल्लेबाज ने 2023-24 रणजी सीजन के बाद आंध्र क्रिकेट संघ पर पक्षपात का आरोप लगाया था. उन्होंने अन्य राज्यों से संपर्क साधने की कोशिश की थी और मध्य प्रदेश के साथ भी बातचीत चली थी, लेकिन उस समय मामला आगे नहीं बढ़ पाया. विहारी का कहना है कि किसी उभरती टीम के साथ जुड़ना उनके करियर के लिए नया मोड़ साबित हो सकता है और त्रिपुरा की पेशकश उन्होंने उसी सोच के साथ स्वीकार की.
सिडनी टेस्ट की वीरता आज भी याद
विहारी की पहचान सबसे ज्यादा 2021 के सिडनी टेस्ट से जुड़ी है, जहां उन्होंने चोटिल होने के बावजूद रविचंद्रन अश्विन के साथ साझेदारी कर मैच बचाया था. उस पारी ने उन्हें जुझारू खिलाड़ी की पहचान दिलाई. इसके अलावा 2018 में इंग्लैंड के ओवल मैदान पर अपने डेब्यू टेस्ट में ही उन्होंने अर्धशतक लगाया था.
इसे भी पढ़ें-शुभमन गिल बने टीम इंडिया के उप-कप्तान, इस खिलाड़ी का कटा पत्ता
करियर रिकॉर्ड प्रभावशाली
हनुमा विहारी अब तक भारत के लिए 16 टेस्ट खेल चुके हैं, जिसमें उन्होंने 33.56 की औसत से 839 रन बनाए हैं. उनका सर्वश्रेष्ठ स्कोर 111 रन रहा है. प्रथम श्रेणी क्रिकेट में उन्होंने 131 मुकाबलों में 24 शतक जड़े हैं और करीब 9,500 से ज्यादा रन बनाए हैं. उनका सर्वोच्च स्कोर 302 रन है.
इसे भी पढ़ें-
धोनी के फैसले से टूटा दिल, सहवाग का बड़ा खुलासा – तेंदुलकर ने ऐसे बदली सोच
सचिन के बेटे अर्जुन की कमाई और लग्जरी लाइफस्टाइल जानकर आप भी चौंक जाएंगे
‘दादा’ ने नंबर 3 के लिए इस खिलाड़ी को माना सबसे बेहतर विकल्प, नहीं लिया इनका नाम
‘मैच हाथ से निकल चुका था…’ गिल ने बताया कैसे उम्मीद जगी और भारत को बचा ले गए
गांगुली फिर संभालेंगे कमान? बंगाल क्रिकेट में लौटने की तैयारी