25.2 C
Delhi
Thursday, September 4, 2025
- Advertisment -

Earthquake : अफगानिस्तान में आधी रात धरती कांपी, 9 की मौत; दिल्ली-एनसीआर में भी हिला जमीन

Earthquake : अफगानिस्तान के दक्षिण-पूर्वी इलाके में सोमवार मध्यरात्रि को 6.0 तीव्रता का भूकंप आया. झटकों से 9 लोगों की मौत हो गई, जबकि असर दिल्ली-NCR तक दिखा.

- Advertisement -

Earthquake : अफगानिस्तान के दक्षिण-पूर्वी इलाके में आधी रात जब लोग गहरी नींद में थे, तभी धरती जोर से कांपी. रविवार और सोमवार की मध्यरात्रि आए इस भीषण भूकंप की तीव्रता यूएस जियोलॉजिकल सर्वे (USGS) के मुताबिक रिक्टर स्केल पर 6.0 दर्ज की गई. झटके इतने तेज थे कि असर भारत के उत्तरी हिस्सों तक महसूस किया गया. दिल्ली-एनसीआर समेत कई शहरों में लोग घरों से बाहर निकल आए. सोशल मीडिया पर लोगों के डर और भगदड़ के कई वीडियो तेजी से वायरल हो रहे हैं.

अफगानिस्तान में 9 की मौत, कई घायल

इसे भी पढ़ें-इजरायल का यमन पर सबसे बड़ा एयरस्ट्राइक; हमले में PM और सेना प्रमुख समेत कई अधिकारियों की मौत

अफगानिस्तान के नांगरहार प्रांत के स्वास्थ्य विभाग के प्रवक्ता नकीबुल्लाह रहीमी ने जानकारी दी कि भूकंप से अब तक कम से कम 9 लोगों की जान जा चुकी है और 15 से ज्यादा लोग घायल हुए हैं. घायलों को नजदीकी अस्पताल में भर्ती कराया गया है, जहां उनका इलाज चल रहा है. अधिकारियों का कहना है कि मृतकों की संख्या बढ़ सकती है क्योंकि प्रभावित इलाकों में कई घर क्षतिग्रस्त हो गए हैं.

दिल्ली-एनसीआर समेत भारत के कई हिस्सों में महसूस हुए झटके

भूकंप का केंद्र जलालाबाद से करीब 27 किलोमीटर उत्तर-उत्तरपूर्व में था और यह जमीन से करीब 8 किलोमीटर की गहराई पर आया. झटके इतने शक्तिशाली थे कि भारत में दिल्ली, नोएडा और आसपास के इलाकों में भी लोग सहम गए. अचानक हिलते भवनों को देख लोग डरकर बाहर निकल आए. हालांकि, भारत में किसी तरह के जानमाल के नुकसान की सूचना नहीं है.

अफगानिस्तान में भूकंप की वजह से बड़े पैमाने पर नुकसान की आशंका जताई जा रही है. राहत और बचाव दल मौके पर भेजे गए हैं. वहीं भारत में इस भूकंप ने एक बार फिर लोगों को प्राकृतिक आपदा की भयावहता का एहसास करा दिया.

नागालैंड और एमपी में भी आया था भूकंप

नेशनल सेंटर फॉर सिसमोलॉजी के मुताबिक, इसके पहले रविवार की रात 10:49 बजे नागालैंड में भूकंप के मामूली झटके महसूस किए गए थे. रिक्टर स्केल पर इनकी तीव्रता 2.9 थी. भूकंप का केंद्र जमीन से 10 किलोमीटर की गहराई में था.

 इसे भीह पढ़ें- पीएम मोदी तियानजिन पहुंचे, भारत माता की जय और वंदे मातरम के नारों से स्वागत

रविवार को ही मध्य प्रदेश के सिंगरौली में 3.4 तीव्रता का भूकंप आया था. इसका केंद्र जमीन से 5 किलोमीटर की गहराई में था. ये झटके भी बेहद मामूली थे और कई लोगों को इसका पता तक नहीं चला. लेकिन अभी देर रात आए भूकंप के झटकों से लोग सहम गए.

इसे भी पढ़ें-कोर्ट के फैसले से ट्रंप को लगा झटका, बोले– टैरिफ अब भी लागू

HelloCities24
HelloCities24
HelloCities24 हिंदी में ब्रेकिंग न्यूज, पॉलिटिक्स, बॉलीवुड, खेल और मनोरंजन से जुड़ी ताजा खबरें लाता है. अपने शहर की बड़ी खबरें सबसे पहले पाएं HelloCities24 पर — भरोसेमंद हिंदी न्यूज प्लेटफॉर्म.
संबंधित खबरें

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here

जरूर पढ़ें

- Advertisment -
Patna
clear sky
27.1 ° C
27.1 °
27.1 °
81 %
5.2kmh
8 %
Thu
34 °
Fri
36 °
Sat
35 °
Sun
34 °
Mon
35 °

ट्रेंडिंग टॉपिक्स

- Advertisment -

अन्य खबरें