30.1 C
Delhi
Tuesday, August 26, 2025
- Advertisment -

झारखंड विधानसभा के बाहर सत्तापक्ष ने जताया विरोध, भाजपा ने दिया कड़ा जवाब

Jharkhand Vidhan Sabha Protest: झारखंड विधानसभा के मानसून सत्र में सत्ता और विपक्ष के बीच हंगामा जारी रहा. सत्तापक्ष ने गेट पर विरोध प्रदर्शन किया और भाजपा ने कड़ा जवाब दिया.

Jharkhand Vidhan Sabha Protest: झारखंड विधानसभा के मानसून सत्र के तीसरे दिन भी सत्ताधारी और विपक्षी दलों के बीच तीखी बहस देखने को मिली. मंगलवार 26 अगस्त को विधानसभा के गेट पर सत्तापक्ष के नेताओं ने जोरदार विरोध प्रदर्शन किया. बिहार में मतदाता सूची के गहन पुनरीक्षण (एसआईआर) में कुछ लोगों के नाम हटने की खबर के बाद कांग्रेस और इसके सहयोगी दल भाजपा पर हमलावर रहे.

मरांडी बोले- एसआईआर पूरे देश में लागू होगा

मरांडी ने कहा कि विपक्ष एसआईआर को गलत तरीके से पेश कर जनता को भ्रमित कर रहा है. उनका कहना है कि एसआईआर योजना पूरे देश में लागू होगी और झारखंड में इसके बारे में तथ्यपूर्ण जानकारी देना जरूरी है.

विधायकों ने विधानसभा गेट पर किया विरोध प्रदर्शन

सत्तापक्ष के विधायकों ने हाथों में तख्तियां लेकर नारे लगाए जैसे ‘एसआईआर पर रोक लगाओ’, ‘गरीबों के वोट का सम्मान करो’ और ‘लोकतंत्र सुरक्षित करो’.

इंडिया गठबंधन ने रांची में किया प्रदर्शन

झारखंड मुक्ति मोर्चा (झामुमो), कांग्रेस और राजद के इंडिया गठबंधन ने बिहार में एसआईआर मुद्दे को लेकर सड़कों और विधानसभा के बाहर प्रदर्शन किया. भाजपा नेता और नेता प्रतिपक्ष बाबूलाल मरांडी ने इसे जनता को भ्रमित करने वाला बताया.

दीपिका बोलीं- ईसीआई करे कार्रवाई

झारखंड की मंत्री और कांग्रेस विधायक दीपिका पांडेय सिंह ने कहा कि राहुल गांधी ने एसआईआर में गड़बड़ी के प्रमाण जनता के सामने रख दिए हैं. उन्होंने सरकार से तत्काल कार्रवाई और संसद में इस मुद्दे पर चर्चा की मांग की.

इरफान अंसारी बोले- भाजपा ने आम जनता को ठगा

कांग्रेस नेता और स्वास्थ्य मंत्री डॉ. इरफान अंसारी ने आरोप लगाया कि भाजपा ने देश के लोगों को धोखा दिया. उन्होंने कहा कि मतदाताओं के अधिकारों की रक्षा होना आवश्यक है.

इसे भी पढ़ें-सदर अस्पताल में महिला मरीज की मौत के बाद हंगामा, पुलिस ने संभाला मामला

एसआईआर के कारण सदन की कार्यवाही दो बार रोकी गई

सत्तापक्ष के नेताओं ने एसआईआर के खिलाफ विरोध जताया और आसन के पास हंगामा किया. भाजपा के विधायक भी विरोध में शामिल हुए और सूर्या हंसदा ‘मुठभेड़’ मामले में सीबीआई जांच की मांग की. इसके कारण अध्यक्ष को कार्यवाही दो बार रोकनी पड़ी.

बिहार में कांग्रेस का समर्थन बढ़ रहा

इरफान अंसारी ने बताया कि बिहार में लोग कांग्रेस से जुड़ रहे हैं और इसका असर भविष्य में दिखाई देगा.

भाजपा ने सूर्या हंसदा मामले को उठाया

भाजपा विधायक भी सदन में विरोध में शामिल हुए और जांच की मांग की. अध्यक्ष ने सदस्यों से अपनी सीट पर लौटने को कहा, लेकिन विरोध जारी रहा.

दोपहर में फिर हंगामा

12 बजे सदन की कार्यवाही शुरू हुई तो कांग्रेस ने एसआईआर मुद्दा उठाया. भाजपा के नेता बाबूलाल मरांडी ने आरोप लगाया कि सरकार आदिवासी किसानों की जमीन अधिग्रहित कर रही है.

इसे भी पढ़ें-झारखंड में लगेगा बीएमडब्ल्यू का प्लांट, 803 करोड़ रुपये का होगा निवेश

राधाकृष्ण किशोर बोले- भाजपा के सवालों का जवाब देंगे

संसदीय कार्य मंत्री राधाकृष्ण किशोर ने कहा कि सरकार भोजनावकाश के बाद भाजपा के मुद्दों पर जवाब देगी. बार-बार अनुरोध के बावजूद सदस्यों ने सीटों पर नहीं लौटे, इसलिए कार्यवाही दोपहर 2 बजे तक स्थगित कर दी गई.

विपक्ष ने इसे चुनाव से पहले षड्यंत्र बताया

दिन में विपक्षी गठबंधन ने बिहार में एसआईआर और 130वें संविधान संशोधन विधेयक के खिलाफ रांची में प्रदर्शन किया. कांग्रेस नेता और कृषि मंत्री शिल्पी नेहा तिर्की ने इसे विधानसभा चुनाव से पहले किया गया षड्यंत्र बताया.

इसे भी पढ़ें-

काली कमाई का फर्दाफाश! ठेकेदारों से सालाना 2 करोड़ वसूलता था पीएलएफआई चीफ

झारखंड में नयी शराब नीति लागू, 1 सितंबर से निजी हाथों में होगी खुदरा बिक्री

HelloCities24
HelloCities24
HelloCities24 हिंदी में ब्रेकिंग न्यूज, पॉलिटिक्स, बॉलीवुड, खेल और मनोरंजन से जुड़ी ताजा खबरें लाता है. अपने शहर की बड़ी खबरें सबसे पहले पाएं HelloCities24 पर — भरोसेमंद हिंदी न्यूज प्लेटफॉर्म.
संबंधित खबरें

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here

- Advertisment -

जरूर पढ़ें

- Advertisment -
Patna
broken clouds
30.5 ° C
30.5 °
30.5 °
64 %
1.9kmh
51 %
Tue
30 °
Wed
35 °
Thu
34 °
Fri
33 °
Sat
33 °

ट्रेंडिंग टॉपिक्स

- Advertisment -

अन्य खबरें

Close