Weather Alert: देश के कई हिस्सों में मानसून इस समय कहर बनकर बरस रहा है. उत्तर प्रदेश, बिहार, मध्य प्रदेश, राजस्थान सहित पहाड़ी राज्य उत्तराखंड और हिमाचल प्रदेश में भारी बारिश ने मुश्किलें बढ़ा दी हैं. मौसम विभाग ने मंगलवार (26 अगस्त 2025) को कई राज्यों के लिए अलर्ट जारी किया है.
दिल्ली-एनसीआर में भी मंगलवार से बारिश का नया दौर शुरू होने के आसार हैं. भारतीय मौसम विभाग (IMD) के अनुसार अगले दो घंटे में राजधानी के अलग-अलग इलाकों में हल्की से मध्यम वर्षा हो सकती है, साथ ही बिजली गिरने की भी संभावना है. 26 अगस्त से 30 अगस्त तक लगातार बारिश का पूर्वानुमान जताया गया है.
यूपी के 41 जिलों में अलर्ट
उत्तर प्रदेश में मंगलवार और बुधवार को तेज बारिश का अनुमान है. लखनऊ मौसम केंद्र ने 41 जिलों के लिए चेतावनी जारी की है. इनमें प्रयागराज, कौशांबी, फतेहपुर, मिर्जापुर, सोनभद्र, गोरखपुर, देवरिया, बलिया, बस्ती, गोंडा, कानपुर, फर्रूखाबाद, हाथरस, अलीगढ़, मथुरा, मेरठ, शामली, सहारनपुर, बागपत, मुजफ्फरनगर समेत अन्य जिले शामिल हैं. इन इलाकों में बिजली गिरने और वज्रपात का भी खतरा है.
बिहार में भी भारी बारिश की संभावना
पटना मौसम केंद्र ने पश्चिमी चंपारण, सिवान, गोपालगंज, गया, औरंगाबाद, भोजपुर, बक्सर, रोहतास, कैमूर, पूर्णिया, कटिहार और किशनगंज जिलों में भारी वर्षा और वज्रपात की चेतावनी दी है. कई नदियां उफान पर हैं और ग्रामीण इलाकों में जलजमाव की समस्या बढ़ रही है.
मध्य प्रदेश में भीषण बारिश
मध्य प्रदेश में अशोकनगर, शिवपुरी, अगर मालवा, शहडोल, डिंडोरी, उमरिया और अनूपपुर जिलों में भारी बारिश का पूर्वानुमान है. इन इलाकों में तेज हवाओं के साथ बारिश से जनजीवन प्रभावित हो सकता है.
इसे भी पढ़ें-SSC टीचर भर्ती घोटाला; भागते-भागते गिरे विधायक, ED ने दीवार फांदते ही दबोचा
राजस्थान में स्कूल बंद
राजस्थान में भी बारिश ने लोगों की परेशानी बढ़ा दी है. सीकर, झुंझुनूं, हनुमानगढ़, डूंगरपुर और चित्तौड़गढ़ जैसे जिलों में लगातार वर्षा के कारण बाढ़ जैसे हालात बन गए हैं. प्रशासन ने मंगलवार को आठ जिलों में स्कूल बंद करने का आदेश दिया है. वहीं, कोटा विश्वविद्यालय ने परीक्षाएं स्थगित कर दी हैं.
उत्तराखंड में येलो अलर्ट
देहरादून मौसम विज्ञान केंद्र ने टिहरी, उत्तरकाशी, चमोली, रुद्रप्रयाग, बागेश्वर और पिथौरागढ़ जिलों में भारी वर्षा का येलो अलर्ट जारी किया है. अगले तीन दिन तक पहाड़ों में मौसम खराब रहने की आशंका है.
हिमाचल प्रदेश में सड़कें बंद
हिमाचल प्रदेश में बारिश और भूस्खलन के कारण 793 सड़कें यातायात के लिए बंद हो चुकी हैं. ऊना, चंबा, कुल्लू, मंडी, कांगड़ा और बिलासपुर सहित कई जिलों में स्कूल बंद कर दिए गए हैं. चंबा और कांगड़ा में रेड अलर्ट तथा मंडी और कुल्लू जिलों में ऑरेंज अलर्ट जारी किया गया है.
इसे भी पढ़ें-
काली कमाई का फर्दाफाश! ठेकेदारों से सालाना 2 करोड़ वसूलता था पीएलएफआई चीफ
झारखंड में नयी शराब नीति लागू, 1 सितंबर से निजी हाथों में होगी खुदरा बिक्री