Bihar News: बांका जिले के बौंसी बाजार के स्टेशन रोड पर स्थित आभूषण दुकान के मालिक नवीन भुवनियां (45) की शनिवार शाम अज्ञात अपराधियों ने गोली मारकर हत्या कर दी. घटना दुकान शिव ज्वेलर्स के शोरूम में हुई, जहां अपराधियों ने लूट की कोशिश के दौरान उन्हें गंभीर रूप से घायल कर दिया. प्राथमिक उपचार के बाद उन्हें भागलपुर के मायागंज अस्पताल रेफर किया गया, लेकिन इलाज के दौरान उनकी मौत हो गई.
एसडीपीओ कुमारी अर्चना के अनुसार दुकान मालिक को चार गोलियां लगीं. पुलिस मामले की पूरी जांच कर रही है और अपराधियों की गिरफ्तारी के प्रयास जारी हैं.
दुकान में नकाबपोश अपराधियों ने किया हमला
स्थानीय सूत्रों के अनुसार, शाम लगभग 6:30 बजे दो नकाबपोश अपराधी दुकान में घुसे और आभूषण लूटने का प्रयास किया. विरोध करने पर उन्होंने दुकानदार पर ताबड़तोड़ चार गोलियां चलाई. गोलियां पेट, नाभि और सीने में लगीं.
बेहतर इलाज के लिए भागलपुर भेजा
घटना की जानकारी मिलते ही बौंसी रेफरल अस्पताल से एंबुलेंस भेजी गई. ड्यूटी पर तैनात डॉक्टरों ने उन्हें प्राथमिक चिकित्सा दी और बेहतर इलाज के लिए भागलपुर भेजा. मायागंज अस्पताल में इलाज शुरू हुआ, लेकिन वहां उनकी मौत हो गई.
जांच में जुटी पुलिस
एसडीपीओ कुमारी अर्चना और बौंसी थानाध्यक्ष सहित पुलिस की टीम घटनास्थल और अस्पताल पहुंची. पुलिस ने आसपास के लोगों और सीसीटीवी फुटेज से जानकारी जुटाई. शोरूम से चार खोखा बरामद किए गए हैं.
आधा दर्जन अपराधी थे शामिल
प्रत्यक्षदर्शियों ने बताया कि कुल चार नकाबपोश अपराधी अत्याधुनिक हथियारों से लैस थे. उन्होंने पहले आभूषण की मांग की और दुकानदार के विरोध करने पर हमला कर दिया. अपराधी बाहर पहले से मौजूद दो मोटरसाइकिल सवार साथियों के साथ फरार हो गए. अपराधियों की उम्र लगभग 25 से 30 साल बताई जा रही है.
लूट या दुश्मनी का मामला?
घटना के बाद बाजार में यह चर्चा हो रही है कि अपराधियों का मकसद सिर्फ लूट था या कोई व्यक्तिगत या व्यावसायिक विवाद भी शामिल था. दुकान में मौजूद कर्मचारी और स्थानीय लोग पुलिस से पूछताछ के लिए बुलाए गए हैं.
इसे भी पढ़ें-
भागलपुर में सभी मतदान केंद्रों पर 31 अगस्त को दावा-आपत्ति शिविर का आयोजन
मतदान केंद्र और मतदाता सूची पर विशेष समीक्षा, जानें आयोग के नये दिशा-निर्देश