Muzaffarpur News : शहर के मोतीझील स्थित एक मॉल में सोमवार को उस समय अफरा-तफरी मच गई जब टॉयलेट में एक प्रेमी जोड़ा आपत्तिजनक हालत में पकड़ा गया. घटना की भनक मिलते ही लोग वहां पहुंच गए और युवक की जमकर पिटाई कर दी. सूचना पाकर पुलिस मौके पर पहुंची और दोनों को भीड़ से निकालकर थाने ले गई.
कैसे हुआ मामला
बताया जा रहा है कि युवक और युवती दोनों सदर थाना क्षेत्र के एक ही गांव के रहने वाले हैं. सोमवार को दोनों साथ में मॉल घूमने आए थे. घूमते-घूमते जब दोनों टॉयलेट की ओर गए तो युवती पहले महिला शौचालय में दाखिल हुई और उसके कुछ देर बाद युवक भी पीछे-पीछे चला गया. इसी दौरान मॉल की एक महिला कर्मचारी ने युवक को अंदर जाते देख लिया और शोर मचाना शुरू कर दिया.
इसे भी पढ़ें-जीएसटी रिटर्न में गड़बड़ी पर 40 कारोबारियों को नोटिस
युवक की पिटाई और हंगामा
शोर सुनते ही अन्य कर्मचारी और लोग मौके पर जुट गए और टॉयलेट से युवक और युवती को बाहर निकाल लिया. जैसे ही मामला सामने आया, वहां मौजूद भीड़ ने युवक को पीटना शुरू कर दिया. देखते ही देखते पूरे मॉल में हंगामा खड़ा हो गया. स्थिति बिगड़ती देख पुलिस को सूचना दी गई.
पुलिस पूछताछ और खुलासा
दोनों को हिरासत में लेकर पुलिस थाने ले गई. पूछताछ के दौरान युवती ने बताया कि वह इंटर की छात्रा है, जबकि युवक अघोरिया बाजार स्थित एक मॉल में नौकरी करता है. दोनों ने पुलिस को बताया कि वे आपसी सहमति से साथ आए थे और एक-दूसरे से प्रेम करते हैं. उन्होंने यह भी कहा कि जल्द ही शादी करने वाले हैं.
परिजनों का रुख
घटना की जानकारी पर युवती की मां और नानी थाने पहुंचीं. उन्होंने पुलिस को बताया कि घर से युवती कोचिंग के लिए निकली थी लेकिन बीच रास्ते में वह युवक के साथ पकड़ी गई. परिजनों ने थानेदार शरत कुमार से रोते हुए आग्रह किया कि दोनों को छोड़ दिया जाए. पुलिस ने मामले की जांच के बाद आवश्यक कार्रवाई शुरू कर दी है.
इसे भी पढ़ें-
बिहार में किसानों का उग्र प्रदर्शन; जबरन जमीन अधिग्रहण का आरोप
SSC टीचर भर्ती घोटाला; भागते-भागते गिरे विधायक, ED ने दीवार फांदते ही दबोचा
काली कमाई का फर्दाफाश! ठेकेदारों से सालाना 2 करोड़ वसूलता था पीएलएफआई चीफ
झारखंड में नयी शराब नीति लागू, 1 सितंबर से निजी हाथों में होगी खुदरा बिक्री