35 C
Delhi
Wednesday, August 27, 2025
- Advertisment -

Bhagalpur : सभी मतदान केंद्रों पर 30 अगस्त तक सुविधाएं सुनिश्चित करने का डीएम ने दिया निर्देश

Bhagalpur News: जिलाधिकारी डॉ. नवल किशोर चौधरी ने भागलपुर में सभी मतदान केंद्रों पर बुनियादी सुविधाएं सुनिश्चित करने का निर्देश दिया. 30 अगस्त तक रैंप, पेयजल, बिजली और शौचालय जैसी व्यवस्थाएँ दुरुस्त की जाएंगी.

Bhagalpur News: भागलपुर के समीक्षा भवन में जिला निर्वाचन पदाधिकारी-सह-जिलाधिकारी डॉ. नवल किशोर चौधरी की अध्यक्षता में बैठक आयोजित की गई, जिसमें आगामी विधानसभा चुनाव की तैयारियों और चल रहे राजस्व महा अभियान की समीक्षा की गई.

बैठक में जिलाधिकारी ने सभी निर्वाचक निबंधन पदाधिकारियों को 30 अगस्त तक सभी मतदान केंद्रों पर बुनियादी सुविधाएं (AMF) सुनिश्चित करने का निर्देश दिया. इसमें रैंप, बिजली, पेयजल, महिला और पुलिस शौचालय जैसी आवश्यक व्यवस्थाएं शामिल हैं.

उन्होंने डीपीओ-ICDS और जिला शिक्षा पदाधिकारी को निर्देश दिया कि आंगनबाड़ी केंद्रों और विद्यालयों में, जहां मतदान केंद्र बनाए गए हैं, AMF की पूरी व्यवस्था की जाए. शौचालयों को दुरुस्त कराया जाए और सभी मतदान केंद्रों पर नाम, मतदान केंद्र संख्या एवं पुरुष, महिला और अन्य मतदाताओं की संख्या अंकित कराई जाए.

इसके अलावा, पीएचईडी को निर्देश दिया गया कि वे सभी मतदान केंद्रों पर पेयजल की सुविधा सुनिश्चित करें. जिन केंद्रों तक पहुंच पथ अवरुद्ध या खराब है, उसे संबंधित एजेंसी से सुधारवाया जाए.

जिलाधिकारी ने यह भी कहा कि सीएपीएफ के अवसान स्थल की मरम्मत और सेक्टर पदाधिकारियों का सत्यापन समय पर किया जाए. SIR प्रविष्टियों का कार्य भी जल्द पूरा किया जाए.

राजस्व महा अभियान के लिए उन्होंने कहा कि राजस्व कर्मचारियों द्वारा पंजी संधारण और नजरी नक्शा तैयार किया जाए. वार्ड सदस्य, आशा और जीविका कर्मियों के सहयोग से नक्शों का सत्यापन कर कार्य की गुणवत्ता सुनिश्चित की जाए. जिले में कुल 1576 मौजा हैं.

बैठक में जिलाधिकारी ने अनुमंडल पदाधिकारियों, भूमि सुधार उप-समाहर्ता और प्रखंड विकास पदाधिकारियों से फीडबैक भी लिया.

इस अवसर पर उप विकास आयुक्त प्रदीप कुमार सिंह, अपर समाहर्ता (विधि व्यवस्था) महेश्वर प्रसाद सिंह, संयुक्त निदेशक जनसंपर्क नागेंद्र कुमार गुप्ता, उप निर्वाचन पदाधिकारी श्वेता कुमारी और अन्य पदाधिकारी उपस्थित थे.

इसे भी पढ़ें-

ऑटो से बरामद 129.6 लीटर विदेशी शराब, चालक गिरफ्तार

स्पीड पोस्ट बुकिंग के फर्जी मैसेज ने बिजली अफसरों की नींद उड़ाई

भोलानाथ ROB के लिए रेलवे हिस्से में काम कराने की मिली अनुमति

BAU की बड़ी खोज; आम की गुठलियों से बनेगा हाइड्रोजेल, किसानों की बढ़ेगी आमदनी

सोनी कुमारी
सोनी कुमारी
HelloCities24 से शुरुआत के दिनों से ही जुड़ी हैं. डिजिटल मीडिया में काम करने का अनुभव है. राजनीतिक, सामाजिक, राष्ट्रीय और अंतरराष्ट्रीय मुद्दों के साथ-साथ जलवायु परिवर्तन, नवीकरणीय ऊर्जा और ग्रामीण पत्रकारिता में गहरी रुचि रखती हैं.
संबंधित खबरें

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here

- Advertisment -

जरूर पढ़ें

- Advertisment -
Patna
broken clouds
34.3 ° C
34.3 °
34.3 °
50 %
3.7kmh
83 %
Wed
33 °
Thu
36 °
Fri
33 °
Sat
33 °
Sun
33 °

ट्रेंडिंग टॉपिक्स

- Advertisment -

अन्य खबरें

Close