SSC Teacher Recruitment Scam: पश्चिम बंगाल में एसएससी असिस्टेंट टीचर भर्ती घोटाले की जांच एक बार फिर सुर्खियों में है. मुर्शिदाबाद जिले की बुरवान विधानसभा सीट से टीएमसी विधायक जीबन कृष्ण साहा को सोमवार (25 अगस्त, 2025) को प्रवर्तन निदेशालय (ED) की टीम ने गिरफ्तार कर लिया. बता दें कि ये गिरफ्तारी एसएससी असिस्टेंट टीचर भर्ती घोटाले से जुड़ी जांच के दौरान हुई है.
भागने की कोशिश पर फंसे विधायक
ईडी की टीम जब साहा के घर पहुंची तो विधायक घबराकर पहली मंज़िल से कूदकर दीवार फांदते हुए भागने लगे. लेकिन इससे पहले कि वे कहीं निकल पाते, अधिकारी उन्हें दौड़ाकर पकड़ लाए. बताया जा रहा है कि उन्होंने अपना मोबाइल फोन भी सबूत मिटाने के इरादे से नाले में फेंक दिया था, जिसे ईडी टीम ने तुरंत बरामद कर लिया.
इसे भी पढ़ें-झारखंड में लगेगा बीएमडब्ल्यू का प्लांट, 803 करोड़ रुपये का होगा निवेश
कई ठिकानों पर छापेमारी
साहा के आवास के साथ-साथ उनके करीबियों के ठिकानों पर भी ईडी ने कार्रवाई की. छापेमारी मुर्शिदाबाद के अलावा रघुनाथगंज में उनके ससुराल और बीरभूम जिले में उनके निजी सहायक के घर पर भी की गई. एजेंसी को आशंका है कि भर्ती घोटाले से जुड़े वित्तीय लेन-देन और अन्य अहम दस्तावेज इन्हीं ठिकानों से मिल सकते हैं.
पूछताछ और आगे की कार्रवाई
गिरफ्तारी के बाद साहा से पूछताछ की जा रही है और उन्हें कोलकाता ले जाया जा रहा है, जहां विशेष अदालत में पेश किया जाएगा. ईडी के मुताबिक, इस मामले में मनी लॉन्ड्रिंग का बड़ा नेटवर्क सामने आ रहा है और आगे और नाम भी जांच के दायरे में आ सकते हैं.
इसे भी पढ़ें-हावड़ा मेट्रो ने बनाया नया रिकॉर्ड, एक दिन में बिकी 9 लाख की टिकटें
पहले भी हो चुकी है गिरफ्तारी
यह पहला मौका नहीं है जब विधायक साहा इस मामले में फंसे हों. अप्रैल 2023 में भी उन्हें शिक्षक भर्ती घोटाले में कथित अनियमितताओं के आरोप में सीबीआई ने गिरफ्तार किया था. उस समय करीब एक महीने बाद उन्हें जमानत मिल गई थी.
इसे भी पढ़ें-
काली कमाई का फर्दाफाश! ठेकेदारों से सालाना 2 करोड़ वसूलता था पीएलएफआई चीफ
झारखंड में नयी शराब नीति लागू, 1 सितंबर से निजी हाथों में होगी खुदरा बिक्री