Bhagalpur News: बरारी स्थित बियाडा इलाके में सोमवार को करीब साढ़े चार घंटे तक बिजली गुल रहेगी. इंडस्ट्रियल फीडर को सुबह 11.30 बजे से लेकर शाम 4.00 बजे तक बंद करने का निर्णय लिया गया है. तिलकामांझी विद्युत उपखंड के सहायक अभियंता विक्रम सिंह ने बताया कि इस दौरान खुले तारों की जगह कवर वायर लगाई जाएगी. साथ ही बरारी और इंडस्ट्रियल फीडर की 11 केवी लाइन क्रॉसिंग पर सुरक्षा कार्य भी किया जाएगा.
अधिकारी ने बताया कि सोमवार को भोलानाथ आरओबी निर्माण से जुड़ा काम भी किया जाना है. इसके लिए मिनी मार्केट में लगे ट्रांसफॉर्मर को स्थानांतरित किया जाएगा. काम के दौरान डिक्शन फीडर को सुबह 10 बजे पंद्रह मिनट के लिए और त्रिमूर्ति फीडर को 10.15 बजे पंद्रह मिनट के लिए बंद करना पड़ेगा.
इसके अलावा मिनी मार्केट ट्रांसफॉर्मर और डॉ. मनोज कुमार गली ट्रांसफॉर्मर की सप्लाई सुबह 10.30 बजे से दोपहर 1.30 बजे तक तीन घंटे बाधित रहेगी.
इसे भी पढ़ें-
भोलानाथ ROB के लिए रेलवे हिस्से में काम कराने की मिली अनुमति
BAU की बड़ी खोज; आम की गुठलियों से बनेगा हाइड्रोजेल, किसानों की बढ़ेगी आमदनी
MBBS और BDS प्रवेश के लिए जारी हुआ रैंक कार्ड, ऐसे करें डाउनलोड
इंटर्न डॉक्टरों का ‘ब्लैक रिबन डे’ प्रदर्शन, स्टाइपेंड दोगुना करने की मांग
टीएमबीयू के एमओयू सिर्फ कागजों तक सीमित, छात्रों और शिक्षकों को लाभ नहीं