Aaj Ka Mausam : मौसम विभाग ने चेतावनी दी है कि 19 अगस्त को कोकण (मुंबई समेत), गोवा और मध्य महाराष्ट्र के घाट इलाकों में भारी से बहुत भारी बारिश हो सकती है. गुजरात और मराठवाड़ा में भी बारिश का सिलसिला जारी रहेगा. 22 अगस्त तक इस क्षेत्र में 40–50 किमी प्रति घंटे की रफ्तार से तेज हवाएं चलने की आशंका है. वहीं, आने वाले सप्ताह में ज्यादातर जगहों पर हल्की से मध्यम बारिश का दौर बना रहेगा.
दक्षिण भारत में तेज बारिश का पूर्वानुमान
आईएमडी के मुताबिक 19 अगस्त को तटीय कर्नाटक और उत्तरी आंतरिक कर्नाटक में बहुत भारी बारिश होने के आसार हैं. 19 से 20 अगस्त तक तटीय आंध्र प्रदेश, यनम, कर्नाटक, रायलसीमा, तेलंगाना, केरल और माहे में तेज बारिश हो सकती है. खासतौर पर 19 अगस्त को तेलंगाना, दक्षिण आंतरिक कर्नाटक और केरल–माहे क्षेत्र में भारी से बहुत भारी बारिश की संभावना है. 20 अगस्त को भी तटीय कर्नाटक में भारी बारिश का पूर्वानुमान है. अगले पांच दिनों तक रायलसीमा, तमिलनाडु और तटीय आंध्र प्रदेश में हल्की से मध्यम बारिश के साथ गरज और बिजली गिरने की आशंका बनी रहेगी.
मध्य और पूर्वी भारत में भी बरसात का दौर
मौसम विभाग ने बताया कि मध्य प्रदेश और छत्तीसगढ़ में अगले सात दिनों तक रुक-रुककर बारिश होगी. विदर्भ क्षेत्र में 19 और 20 अगस्त को अच्छी बरसात हो सकती है, जिसमें 19 अगस्त को भारी बारिश की संभावना है. ओडिशा में 19 अगस्त और फिर 22 से 24 अगस्त तक तेज बारिश हो सकती है. उप-हिमालयी पश्चिम बंगाल और सिक्किम में 20 से 22 अगस्त तक भारी बारिश होगी, जबकि गंगा के मैदानी पश्चिम बंगाल और झारखंड में 21 से 24 अगस्त तक बारिश के आसार हैं.
बिहार में 20 से 24 अगस्त तक वर्षा होगी और 22 अगस्त को विशेष रूप से भारी बारिश की चेतावनी है.
पूर्वी मध्य प्रदेश में 21 से 24 अगस्त और पश्चिम मध्य प्रदेश व छत्तीसगढ़ में 23–24 अगस्त को भारी से बहुत भारी बारिश की संभावना जताई गई है.
इसे भी पढ़ें-पार्ट थ्री रिजल्ट अधूरा, पीजी प्रवेश को लेकर असमंजस में हजारों विद्यार्थी
उत्तर भारत में भी बदलेगा मौसम का मिजाज
जम्मू-कश्मीर में 19 अगस्त और फिर 22–24 अगस्त के बीच भारी बारिश की चेतावनी जारी की गई है. हिमाचल प्रदेश, उत्तराखंड और पूर्वी राजस्थान में अगले सात दिनों तक लगातार वर्षा हो सकती है. 22 से 24 अगस्त तक पंजाब, हरियाणा, चंडीगढ़ और पश्चिमी उत्तर प्रदेश में भारी बारिश की संभावना है. वहीं पूर्वी यूपी में 21 से 24 अगस्त तक वर्षा होगी. पश्चिमी राजस्थान में भी 21 और 22 अगस्त को बारिश हो सकती है.
झारखंड के 11 जिलों में येलो अलर्ट
मौसम विभाग ने झारखंड के 11 जिलों (हजारीबाग, कोडरमा, गिरिडीह, धनबाद, देवघर, जामताड़ा, दुमका, गोड्डा, साहिबगंज और पाकुड़) में 21 अगस्त से भारी बारिश का ‘येलो अलर्ट’ जारी किया है. विभाग का कहना है कि 20 अगस्त तक राज्य में हल्की से मध्यम बारिश होगी, लेकिन 21 से पूर्वोत्तर और मध्य क्षेत्रों में बारिश तेज हो जाएगी, जो 23 अगस्त तक जारी रह सकती है.
राजस्थान में मानसून सक्रिय होने के आसार
राजस्थान में अगले दो-तीन दिनों तक उदयपुर और जोधपुर संभाग के कुछ हिस्सों में भारी बारिश हो सकती है. वहीं, कोटा, अजमेर, जयपुर, भरतपुर और बीकानेर संभाग में कहीं-कहीं हल्की से मध्यम बरसात की संभावना है. अगस्त के अंतिम सप्ताह में बंगाल की खाड़ी में नया सिस्टम बनने की वजह से पूरे राज्य में मानसून की गतिविधियां और तेज हो जाएंगी.
इसे भी पढ़ें-
बैंक ऑफिसर बनने की रेस में रहना है आगे, तो फटाफट भरें फॉर्म
डाकघरों में 1854 से चली आ रही रजिस्ट्री सेवा होगी बंद, स्पीड पोस्ट बनेगा विकल्प